ShaniDev: वैदिक ज्योतिष में शनि को न्‍याय का देवता कहा गया है. शनि देव कर्मों के अनुसार फल देते हैं. बीती 17 जनवरी को शनि ने 30 साल बाद अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश किया है. वहीं 30 जनवरी को शनि कुंभ राशि में ही अस्‍त हो गए हैं. अब 33 दिन अस्‍त रहने के बाद शनि 5 मार्च को उदित होंगे. शनि उदय होते ही कुछ राशि वालों के नसीब खुल जाएंगे. इन लोगों को करियर में बड़ी तरक्‍की मिलेगी. नई नौकरी मिलेगी, प्रमोशन और सैलरी में बढ़ोतरी होने के प्रबल योग बनेंगे. आइए जानते हैं कि शनि उदय किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनि उदय से चमकेगा इन लोगों का भाग्‍य 


वृषभ राशि: शनि उदय से वृषभ राशि वालों को बहुत लाभ होगा. अब तक जैसी नौकरी और सैलरी पाने का इंतजार कर रहे थे, वो खत्‍म होगा. मनमुताबिक नई नौकरी मिलेगी. लोग आपके काम की तारीफ करेंगे. प्रमोशन मिलेगा. आय बढ़ेगी. नया व्‍यापार शुरू कर सकते हैं. 


सिंह राशि: ज्‍योतिष के अनुसार शनि का उदय सिंह राशि वालों के जीवन में धन प्राप्ति का योग बनाएगा. खासतौर पर व्‍यापार करने वालों को जबरदस्‍त मुनाफा होगा. वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी. तनाव-मुसीबतें दूर होंगी. 


तुला राशि: तुला राशि वाले लोगों के लिए भी शनि उदय शुभ है. नौकरी-व्‍यापार में लाभ होगा. नौकरी में जो समस्‍याएं थीं, उनसे राहत मिलेगी. अच्‍छा अप्रेजल मिल सकता है. धन लाभ होगा. 


कुंभ राशि: चूंकि शनि कुंभ राशि में ही अस्‍त हैं और इसी राशि में शनि उदित होंगे. लिहाजा सबसे ज्‍यादा असर कुंभ राशि के जातकों पर पड़ेगा. इन जातकों को परेशानियों-तनाव से राहत मिलेगी. रुका हुए काम बनने लगेंगे. मान-सम्‍मान बढ़ेगा. धन लाभ होने के योग बनेंगे. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें