Saturn Retrograde Astrology: शनि देव को न्याय का देवता और कर्म फलदाता कहते हैं. वह इंसान को उनके कर्मों के हिसाब से फल प्रदान करते हैं. यही वजह है कि लोग उनके कोप दृष्टि का शिकार नहीं होना चाहते हैं. शनि के गोचर, अस्त-उदय और मार्गी और वक्री होने का मानव जीवन में व्यापक असर पड़ता है. शनि देव 17 जून को रात 10 बजकर 48 मिनट पर व्रकी होने जा रहे हैं, यानी कि वह अब उल्टी चाल चलेंगे. शनि की उल्टी चाल कुछ राशियों के जातकों पर नकारात्मक असर डाल सकती है. आइए जानते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि: कार्य में लोगों से अलग होने के लगातार जटिलताओं के प्रति सहिष्णु रहें.


वृषभ राशि: स्वास्थ्य की दिक्कत से पीड़ित हो सकते हैं. कुछ अनुप्रयोगों को बेहतर बनाने के लिए जीवनशैली में बदलाव करने के लिए इच्छुक हो सकते हैं.


मिथुन राशि: फैसलों पर सोच- विचार करने के बाद ही निर्णय लें. अधिक समय लेने वाले मुद्दों में सूझबूझ और विचार के बीच तालमेल बनाएं.


कर्क राशि: परिवार से सामंजस्य बनाकर रखें. घरवालों से अनबन हो सकती है. 


सिंह राशि: पुराने मित्रों या रिश्तेदारों से रिश्तें मजबूत करने के लिए मेहनत करें.


कन्या राशि: नौकरी जाने का डर बना रह सकता है. 


तुला राशि: वित्तीय संपत्ति और ऋण से संबंधित कष्ट हो सकते हैं. 


वृश्चिक राशि: व्यक्तिगत रिश्तों में अस्थिरता पैदा हो सकती है. शनि उल्टी चाल आपके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लिए नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है.


उल्टी चाल 


जब व्यक्ति के हस्ताक्षर टेढ़े-मेढ़े बनते हैं, तब वह निश्चित रूप से शनि के उल्टे ग्रहण के अंतर्गत समझे जाते हैं. शनि के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और हर चीज में गंभीरता लाना सीखना चाहिए. युद्ध और अपशिष्ट स्पर्श के बाद शनि बीते वर्ष की अंतिम शिक्षा देता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


Rahu Transit 2023: राहु दिलाएंगे इन लोगों को ताबड़तोड़ सफलता और पैसा, जॉब में प्रमोशन तय!
Surya Gochar 2023: सूर्य ने गोचर कर खोला इनके लिए भाग्य का दरवाजा, नौकरी-करियर में मिलेगी जबरदस्त तरक्की