Rohtas News: बिहार के रोहतास जिले से एक काफी अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां साल 2008 में जो व्यक्ति मृत घोषित हो गया था, वो वापस आ गया है. जिसके अपहरण और हत्या के आरोप में चार लोगों को जेल भेज दिया गया था. वो सालों से सजा काट रहे थे.
Trending Photos
Rohtas News: बिहार के रोहतास जिले के अकोढीगोला थाना के देवरिया गांव से अजीबो गरीब खबर सामने आई है. जहां 17 सितंबर साल 2008 को जिस व्यक्ति की हत्या हो गई थी और उसके हत्या के आरोप में चार लोगों को जेल भेज दिया गया था, वह व्यक्ति वापस आ गया है. व्यक्ति के सामने आते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गई है. बता दें कि 17 सितंबर 2008 को अकोढीगोला थाना में नथुनी पाल के हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें गांव के ही चार व्यक्ति पर अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगा था. पुलिस ने मामले को सही पाते हुए जांच की और नथुनी पाल की हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले को लेकर काफी लंबे समय तक जेल और बेल का खेल चलता रहा. इसी बीच उत्तर प्रदेश के झांसी पुलिस ने नथुनी पाल को खोज निकाला है. अब रोहतास पुलिस से लेकर अकोढीगोला पहुंची है.
ये भी पढ़ें: यहां हुआ था जलियांवाला बाग जैसा नरसंहार, 125वीं बरसी पर लोगों का लगा जमावड़ा
उत्तर प्रदेश के झांसी के बरुआ सागर थाना की पुलिस ने नथुनी पाल को पकड़ा है. बरुआ सागर थाना के चौकी प्रभारी नवाब सिंह ने गश्त के दौरान धवारा गांव से नथुनी पाल को पकड़ा गया. वह पिछले 16 साल से अधिक समय से झांसी के इसी गांव में रह रहा था. इधर उसकी हत्या के आरोप में एक पूरा परिवार बर्बाद हो चुका था. गांव वालों के दबाव पर कथित आरोपी की सभी जमीन तथा मकान को नथुनी पाल के लोगों ने अपने नाम लिखवा लिया.
बताया जाता है कि नथुनी पाल के माता-पिता के निधन के बाद वह अपने रिश्ते के चाचा रत्ती पाल के यहां रहता था. अचानक जब वह घर से गायब हो गया, तो नथुनी पाल के मामा बाबूलाल पाल ने बिहार के अकोढीगोला थाना में नथूनी पाल के चाचा रति पाल और उसके चचेरे भाइयों के खिलाफ अपहरण और हत्या का केस दर्ज कर दिया था. दुर्भाग्य की बात की पुलिस ने भी जांच में मामले को सही पाते हुए रति पाल और उसके तीन पुत्र सत्येंद्र पाल, विमलेश पाल और भगवान पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. काफी मुश्किलों के बाद इन लोगों को जमानत मिली, उधर इस तनाव में रतिपाल का निधन भी हो गया.
फिलहाल नथुनी पाल को बिहार पुलिस रोहतास लेकर आ गई है और अकोढीगोला थाना की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. किस परिस्थिति में 2008 में वह यहां से गायब हो गया और इतने दिनों तक गायब रहने के पीछे उसकी क्या मंशा थी? अब जबकि नथुनी पाल वापस आ गया है, तो उसके हत्या के आरोप में प्रताड़ना झेल रहे भाइयों ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें: एक्शन मोड में बिहार पुलिस, अपराधियों पर बढ़ाई सख्ती,जनवरी में 2 मुठभेड़,3 अपराधी ढेर
बता दें कि नथुनी पाल की हत्या के आरोप लगने के बाद गांव के लोगों ने परिवार का भी बहिष्कार कर दिया था. वहीं, रोहतास एसएसपी रोशन कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. तमाम कानूनी पहलू को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है.
जिस तरह से नथुनी पल वापस जिंदा लौट आया है. यह अपने आप में कई सवाल खड़े कर दिए हैं. आखिर जिन लोगों ने नथुनी की हत्या के आरोप में जेल की सजा काटी और जिस परिवार की जिंदगी बद से बत्तर हो गई, आखिर अब उसका क्या होगा?
इनपुट - अमरजीत यादव
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!