Shani Vakri 2023 Effects: ज्योतिष शास्त्र में शनि को बहुत महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. शनि देव न्‍याय के देवता हैं और कर्मों के अनुसार फल देते हैं. इसलिए शनि की टेढ़ी नजर बहुत भारी पड़ती है और जमकर कष्‍ट देती है. वहीं शनि मेहरबान हो जाएं तो खूब तरक्‍की, सफलता और धन देते हैं. शनि 30 साल बाद अपनी राशि कुंभ में हैं और 17 जून 2023 से वक्री चाल चलेंगे. शनि 4 नवंबर 2023 तक वक्री रहेंगे. शनि की वक्री चाल लोगों के जीवन में जमकर उथल-पुथल मचाती है. इस बार भी शनि की वक्री चाल कुछ लोगों के जीवन में कोहराम मचाने वाली है. आइए जानते हैं कि शनि की वक्री चाल  किन राशि वालों को कष्‍ट दे सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनि की वक्री चाल देगी इन राशि वालों को कष्‍ट 


कर्क राशि- शनि की उल्टी चाल कर्क राशि वालों की मुश्किलें बढ़ाएगा. इन जातकों को सेहत संबंधी समस्‍या झेलनी पड़ सकती है. आर्थिक नुकसान हो सकता है. इस दौरान निवेश से बचें. खर्चे बढ़ेंगे, लिहाजा बजट बनाकर चलें. नौकरी में काम का बोझ बढ़ा हुआ रहेगा, तनाव हो सकता है. अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है.


सिंह राशि - सिंह राशि वाले लोगों को शनि की वक्री चाल कुछ मामलों में निराशा दे सकती है. आपका काम में मन नहीं लगेगा. जिससे समस्‍या हो सकती है. कोई भी फैसला सोच-समझकर करें. कहीं पैसा अटक सकता है, लिहाजा धन के मामले में जोखिम ना लें. व्‍यापार में भी सोच-समझकर फैसले लें, वरना हानि हो सकती है. 


वृश्चिक राशि - वृश्चिक राशि वालों को अगले 4 महीने संभलकर निकालने चाहिए. शनि की उल्‍टी चाल नुकसान करवा सकती है. आर्थिक हानि हो सकती है. सेहत बिगड़ सकती है. नौकरी-व्‍यापार में नुकसान हो सकता है. रिश्‍तों में दूरियां आ सकती हैं. 


मीन राशि - शनि की वक्री चाल मीन राशि के जातकों को आर्थिक, मानसिक, शारीरिक कष्ट दे सकती है. इन कष्‍टों के कारण आपकी वाणी-व्‍यवहार में कड़वाहट आ सकती है. घर का माहौल खराब हो सकता है. सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है. धैर्य से काम लें. 


पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्‍त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने 


ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)