Shani Vakri Positive Impact : ग्रहों में शनि को सबसे क्रूर ग्रह माना गया है. बता दें कि शनि की चाल सबसे धीमी होती है. शनि राशि परिवर्तन करने में ढाई साल का समय लेते हैं. बता दें कि साल 2023 की शुरुआत में शनि ग्रह ने अपनी स्वराशि कुंभ में गोचर किया था. वही 17 जून को शनि अपनी ही राशि में उल्टी चाल चलेंगे, जिसे शनि वक्री कहा जाएगा. शनि वक्री होकर शश महापुरुष योग और जून के आखिरी में भद्रा योग का निर्माण करेंगे. इस दौरान 6 राशियों का इसका शुभ फल प्राप्त होगा. तो चलिए जानते हैं ये राशियां कौन-सी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शश राजयोग निर्माण से ये राशियां रहेंगी भाग्यशाली- 


शनि वक्री 17 जून रात 10:48 पर होगा और  जिससे शश राजयोग का निर्माण होगा. शनि इस अवस्था में 111 दिन तक रहेंगे और 3 राशियों  को फायदा देंगे.


वृश्चिक राशि (Scoripon) - नौकरीपेशा जातकों को शनिदेव लाभ देंगे. प्रमोशन और इंक्रिमेंट हो सकता है. अचानक से धन लाभ हो सकता है. पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा. जीवन में समृद्धि आएगी.


सिंह राशि (Leo) -  शश राजयोग सिंह राशि के लिए शुभ रहेगा. जातक बिजनेस की शुरुआत करा सकते हैं. तगड़ा मुनाफा प्राप्त होगा. आर्थिक जीवन में सुधार होगा. जीवन में खुशहाली आएगी. कार्यक्षेत्र में लाभ प्राप्त हो सकता है.


कुंभ राशि (Aquarius) - शश राजयोग कुंभ राशि में ही बन रहा है. यह समय इस राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं. नई नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे.


भद्रा राजयोग निर्माण से ये राशियां रहेंगी भाग्यशाली -  जून के आखिरी सप्ताह यानी 24 जून को बुध ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. जिससे भद्रा राजयोग का निर्माण होगा. शास्त्रों के अनुसार यह गोचर बहुत ही शुभ माना जा रहा है.   


तुला राशि (Libra) - भद्रा राजयोग निर्माण से बुध आपके भाग्य खोलेंगे. आपको शुभ समाचार मिल सकते हैं. पद में बढ़ोत्तरी होगी. आपको कार्यक्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे. इन्हें हाथ से न जाने दें. 


कुंभ राशि (Aquarius) - बुध का गोचर कुंभ राशि के लिए शुभ माना जा रहा है. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकते हैं. अचानक धन लाभ हो सकता है. 


मीन राशि (Pisces) - बुध गोचर मीन राशि के जातकों के लिए लाभकारी रहेगा. बुध आपको लग्जरी चीजें दिला सकते हैं. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी.  


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)