Shani Dosh Mukti Upay: कुंडली में शनि दोष की वजह से दूर भाग रही है सफलता? शनिवार को कर लें बस ये 1 उपाय, बन जाएगा काम
Shanivar Vrat Vidhi: अगर आपके बनते हुए काम अटक जाते हैं तो यह कुंडली में शनि दोष का लक्षण हो सकता है. इस दोष से मुक्ति आपको केवल एक खास उपाय ही दिला सकता है.
Shanivar Vrat ka Tarika: शनिदेव का दूसरा नाम धर्मराज भी है. वे जीवों के कर्म के अनुसार न्याय करने वाले देवता हैं. जो जैसा कर्म करता है, वे उसी के अनुरूप उसे उचित प्रतिफल प्रदान करते हैं. वे जिस पर अपनी कृपा बरसा दें, उसके बरसों के बिगड़े हुए काम चुटकियों में बन जाते हैं. वहीं जिससे शनि देव एक बार अप्रसन्न हो जाएं, उसका जीवन अंधकार से भर जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में शनि दोष (Shani Dosh) लगा होता है, ऐसे लोगों को जिंदगी में बहुत कष्ट झेलने पड़ते हैं. हालांकि कुछ ऐसे खास उपाय भी हैं, जिनका पालन कर आप इस दोष से मुक्ति पा सकते हैं. आइए जानते हैं कि वह उपाय क्या है.
शनिवार को व्रत रखने का तरीका (Shanivar Vrat ka Tarika)
ज्योतिषविदों के मुताबिक कुंडली से शनि दोष (Shani Dosh) दूर करने के लिए जातक को शनिवार का व्रत रखना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में सभी तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं और राह में आ रही बाधाएं हट जाती हैं. इस व्रत को रखने के लिए सुबह जल्दी उठाकर सबसे पहले स्नान कर लें. इसके बाद साफ कपड़े पहनकर पीपल के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएं. इसके पश्चात लोहे से बनी शनिदेव (Shani Dev) की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान करवाएं. इसके बाद शनि देव की पूजा करके शनि चालीसा पढ़ें.
जान लें शनिवार के व्रत के नियम (Shanivar Vrat ke Niyam)
धार्मिक विद्वानों के मुताबिक जब आप शनिवार का व्रत रख रहे हों तो उस दिन लहसुन, प्याज वाला कोई भी तामसिक या मांसाहारी भोजन नहीं खाना चाहिए. इसके साथ ही दूसरों के प्रति कोई भी गलत बात न तो मन में सोचें और न ही बोलें. आप शनिवार को जरूरतमंदों को उचित दान करें और चीनियों को आटा खिलाएं. व्रत करने वाले जातक दिन में फलाहार कर सकते हैं. शाम को वक्त उड़द की दाल की खिचड़ी खाकर व्रत खोल लें.
शनि पूजा में महिलाएं न करें ये गलती (Dont do this on Saturday)
अगर महिलाएं शनिवार का व्रत रख रही हों तो उन्हें गलती से भी शनि देव (Shani Dev) की प्रतिमा को नहीं छूना चाहिए और न ही उनकी आंखों में देखना चाहिए. इसके बजाय उनके चरणों को निहारना चाहिए. ऐसा न करने पर घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो जाता है. यह भी ध्यान रखें कि महिलाएं किसी भी सूरत में शनिदेव की प्रतिमा पर सरसो का तेल न चढ़ाएं. ऐसा करना महिलाओं के लिए वर्जित माना जाता है और यह कार्य केवल पुरुष कर सकते हैं.
शनिवार के व्रत का महत्व
ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक जिन लोगों के बनते हुए कामों में रुकावट आ रही हो, उन्हें शनिवार का व्रत रखने से काफी लाभ मिलता है. इस व्रत को रखने से घर में सुख-शांति का वास होता है. नौकरी-विवाह में आ रही रुकावटें दूर हो जाती हैं. घर की कलह खत्म हो जाती है. परिवार में धन का प्रवाह बढ़ जाता है. कुंडली में शनि दोष (Shani Dosh) खत्म होने से बीमारियों से राहत मिलती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)