नई दिल्लीः देश में आर्थिक सुधारों के जनक और सार्वजनिक जीवन में सौम्यता के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर दिन में 11:45 बजे किया जाएगा. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर कराए जाने का आग्रह किया है, जहां उनका स्मारक बनाया जा सके.
तिरंगे में लिपटा था पूर्व पीएम का पार्थिव शरीर
इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कांग्रेस के प्रमुख नेताओं तथा कई अन्य हस्तियों ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. तिरंगे में लिपटे पूर्व प्रधानमंत्री के पार्थिव शरीर को उनके आवास '3 मोतीलाल नेहरू मार्ग' पर फूलों से सजे ताबूत में रखा गया, जहां दलगत भावना से ऊपर उठकर नेताओं ने दिवंगत नेता को अंतिम श्रद्धांजलि दी.
मनमोहन सिंह के परिवार को बंधाया ढांढस
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई प्रमुख नेताओं तथा अन्य हस्तियों ने मनमोहन सिंह को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने सिंह की पत्नी गुरशरण कौर और परिवार के अन्य सदस्यों का ढांढस बंधाया.
कैबिनेट ने पारित किया शोक प्रस्ताव
सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह कांग्रेस मुख्यालय '24 अकबर रोड' पर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और फिर वहीं से सुबह साढ़े नौ बजे उनकी अंतिम यात्रा भी शुरू होगी. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया और कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय जीवन पर अपनी छाप छोड़ी है और उनके निधन से राष्ट्र ने एक प्रख्यात राजनेता और जाने-माने अर्थशास्त्री को खो दिया है.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की स्मृति में एक शोक प्रस्ताव पारित किया. मंत्रिमंडल ने दो मिनट का मौन रखकर डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी.'
यह भी पढ़िएः 'लाहौर में लंच, काबुल में डिनर' ही नहीं एक और थी मनमोहन सिंह की इच्छा, जो रह गई अधूरी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.