Shash Mahapurush Yog Benefits: ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय के देवता और कर्म फलदाता के रूप में जाना जाता है. कहते हैं कि व्यक्ति के अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब शनि देव रखते हैं और उसी के मुताबिक उन्हें फल देते हैं. शनि को सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह कहा जाता है. कहते हैं कि शनि को एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में ढाई साल का समय लगता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनि जिन लोगों पर मेहरबान होते हैं उन्हें रंक से राजा बना देते हैं. लेकिन शनि के नाराज होने पर व्यक्ति के जीवन में परेशानियां घेर लेती हैं.  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि की दशा साढ़े सात साल की होती है. इस दौरान जातकों को कई कष्ट सहने पड़ते हैं. बता दें कि 17 जनवरी को शनि ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं और इस दौरान शश महापुरुष का निर्माण हो रहा है. ऐसे में जानें किन राशि वालों के लिए ये लाभदायी रहने वाला है.


इन राशि वालों को मिलेगा राहत


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शश महापुरुष योग वृषभ राशि वालों के लिए अनुकूल परिणाम लाने वाला है. इस दौरान इन राशि वालों की दिक्कतें दूर होंगी. 30 महीनों में ये राशि के जातकों कई आर्थिक लाभ मिलेंगे.  इस दौरान नौकरी, करियर और व्यापार में उन्नति मिलेगी. इतना ही नहीं, बिजनेस करने वाले लोगों के लिए ये योग बेहद फायदेमंद साबित होगा.  जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी और परिवार में शांति बनी रहेगी.


तुला राशि


ज्योतिषीयों के अनुसार इस राशि वालों के जीवन में शांति बनी रहेगी. परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहेगी. कोई नई प्रापर्टी या वाहन आदि खरीद सकते हैं, हर कार्य में सफलता मिलेगी. इस दौरान इन जातकों को आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आय के कई नए स्त्रोत खुलेंगे. जो भी मेहनत करेंगे, उसका फल मिलेगा. अधिकारी वर्ग से सहयोग प्राप्त होगा.


मिथुन राशि


इस दौरान मिथुन राशि वालों को करियर और कार्यक्षेत्र में बेहतरीन परिणाम सामने आएंगे. ऑफिस में काम की सराहना होगी. वरिष्ठ अधिकारी आपके काम की तारीफ करेंगे. मेहनत का पूरा फल मिलेगा. अगर आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो ये समय अनुकूल है.


सिंह राशि


इस राशि के जातकों के लिए शश महापुरुष योग शुभ फलदायी साबित होगा. कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आपकी ओर आकर्षित होगा. पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए ये समय अच्छाी है.


कुंभ राशि


इस योग के प्रभाव से कुंभ राशि वाले अपने करियर में बदलाव कर सकते हैं. मेहनत में सफलता प्राप्त करेंगे. कार्यक्षेत्र में आय की वृद्धि के कई अवसर प्राप्त होंगे.  करियर में ग्रोथ की पूरी संभावना है. इच्छानुसार नौकरी की प्राप्ति है. पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि की भी पूरी संभावना है.


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)