Lucknow News: पूर्व बीजेपी सांसद की बेटी के लाखों के जेवर चोरी, करीबी ही निकला चोर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2526758

Lucknow News: पूर्व बीजेपी सांसद की बेटी के लाखों के जेवर चोरी, करीबी ही निकला चोर

Lucknow Hindi News: पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य के मकान से  लाखों रुपए के जेवर चोरी कर नकली जेवर रख  दिया गया. घटना का पता चलने पर पीजीआई थाने में शिकायत दर्ज कराई. जो पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं,  

 

Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद के संघमित्रा मौर्य के घर लाखों की चोरी हो गई, चोरी करने वाला उनका चौकीदार निकला. जो असली जेवर को लेकर नकली जेवर रख दिया. आइए जानते हैं पूरा मामला....

संघमित्रा मौर्य के लखनऊ के वृंदावन योजना में स्थित मकान से चौकीदार राजेंद्र ने 6 लाख रुपए की चोरी कर लिया. संघमित्रा मौर्य ने बताया कि वह अपनी राजनीतिक गतिविधियों के कारण अक्सर बाहर रहती हैं. इस दौरान उनके मकान की देखभाल निलमथा कैंट निवासी राजेंद्र करता था.

बेटी की शादी का बहाना बनाकर छुट्टी 
राजेंद्र पिछले 15 सालों से उनके साथ काम कर रहा था, जिस कारण उस पर पूरा भरोसा था. मकान की पहली मंजिल की चाबियां उसके पास रहती थी, जबकि दूसरी मंजिल की चाबियां पूर्व सांसद के पास थी. कुछ दिनों से राजेंद्र का व्यवहार असामान्य था. बुधवार को उसने अपनी बेटी की शादी का बहाना बनाकर छुट्टी ली और कहीं चला गया.

जेवरों का रंग व बनावट अलग
बृहस्पतिवार को संघमित्रा मौर्य को एक समारोह में जाना था. वह अपने वृंदावन योजना स्थित आवास पर पहुंचीं और जब उन्होंने लॉकर खोला तो देखा कि जेवरों का रंग व बनावट अलग थी. जब उन्होंने सर्राफ से जांच करवाई तो पता चला कि जेवर नकली हैं. इस पर उन्होंने तुरंत पीजीआई थाने में शिकायत दर्ज कराई. 

इसे भी पढे़: 

Jaunpur News: दिवाली मनाने दिल्ली गईं पूर्व विधायक, घर से डेढ़ करोड़ों के जेवर और लाखों रुपये चोरी

झूठी लग्जरी लाइफ और IAS पति... लखनऊ में किटी पार्टी के बहाने महिला ने की करोड़ों की ठगी

 

 

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Lucknow News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news