Nakshatra: कुशल वक्ता होते हैं इस नक्षत्र में जन्मे लोग, शुरू काम को पूरा करके ही लेते हैं दम
Shravana Nakshatra Secrets: इस नक्षत्र का देवता भगवान विष्णु को माना गया है. संसार का भरण-पोषण, प्रबंधन व्यवस्था व विभिन्न शक्तियों का संतुलन बनाए रखना ही भगवान विष्णु का कार्य है, इसलिए भगवान विष्णु सृष्टि के पालनकर्ता हैं.
Shravana Nakshatra Zodiac Sign: श्रावण मास की पूर्णिमा अर्थात रक्षाबंधन वाले दिन चंद्रमा श्रवण नक्षत्र पर होता है. कहा जाता है कि वामन अवतार में भगवान विष्णु ने जब तीन पग भूमि मांगी थी तो उनका पांव आकाश में श्रवण नक्षत्र पर ही पड़ा था. विद्वानों ने श्रवण नक्षत्र के तीन तारों को भगवान विष्णु के तीन चरण माना है. उनका विचार है कि राजा बलि का यज्ञ भंग कर देवताओं का स्वर्ग पर अधिकार बनाए रखने के लिए भगवान विष्णु ने ऐसा किया था. वह वामन बनकर यज्ञ भूमि में पधारे व तीन पग भूमि की याचना की. एक पग में समूची धरती, दूसरे में आकाश नापकर, तीसरा पग स्वयं राजा बलि के शीश पर रखकर उसे पाताल का राज्य प्रदान किया.
श्रवण शब्द का अर्थ है सुनना, अध्ययन, ख्याति और कीर्ति. श्रवण से ही श्रुति व स्मृति बना, जो कि पुराण साहित्य का मूल आधार है. कुछ विद्वान तीन तारों में त्रिलोक, त्रिकाल व त्रिगुण देखते हैं. कहीं-कहीं श्रवण नक्षत्र के तीन तारों को भगवान शिव का त्रिशूल माना गया है. कभी-कभी श्रवण नक्षत्र की तुलना मनुष्य के कान से भी की जाती है, क्योंकि श्रवण का अर्थ सुनना है.
श्रवण नक्षत्र का देवता भगवान विष्णु को माना गया है. संसार का भरण-पोषण, प्रबंधन व्यवस्था व विभिन्न शक्तियों का संतुलन बनाए रखना ही भगवान विष्णु का कार्य है, इसलिए भगवान विष्णु सृष्टि के पालनकर्ता हैं. यह नक्षत्र मकर राशि में पड़ता है, इसलिए जिन लोगों की राशि मकर है, उनका श्रवण नक्षत्र हो सकता है.
गुण
श्रवण नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति अपने मित्रों के साथ बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से बात करते हैं. यह लोग बहुत आक्रामक रूप से चिल्ला कर बात करना बिल्कुल नहीं पसंद करते हैं. श्रवण नक्षत्र के साथ एक खास बात यह होती है कि इन लोगों को दोस्ती करना बहुत अच्छा लगता है. यह लोग नये-नये लोगों से बहुत जल्दी कनेक्ट हो जाते हैं. यात्रा के दौरान अपरिचित लोगों से बहुत जल्दी वार्ता प्रारंभ कर देते हैं. यह लोग थोड़ा बिजनेस माइंडेड होते हैं, लेकिन इनके अंदर संतुलित मात्रा में मुनाफा कमाने की लालसा होती है. हालांकि, यह लोभी नहीं होते हैं, साथ ही जो धन कमाते हैं, उसका कुछ अंश चैरिटी में भी देते हैं.
वैसे यह लोग अपना लक्ष्य बनाते हैं. छोटे-छोटे लक्ष्य बनाना इन्हें पसंद नहीं होता है. इनका लक्ष्य सदैव बड़ा होता है और उसको पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हैं और सफल भी होते हैं. कार्य को अधूरा छोड़ना, इन लोगों को अच्छा नहीं लगता है, इसलिए उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. कहा भी गया है कि श्रवण नक्षत्र में जो भी कार्य प्रारंभ किया जाए वह कार्य अपने लक्ष्य तक पहुंचता है.
ये लोग कुशल वक्ता होते हैं. यदि इन लोगों को सही मंच मिल जाए तो यह अपनी बात को बहुत ही सरलता के साथ जनमानस तक पहुंचाने में दक्ष होते हैं. जनसंचार, मीडिया, पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुत सफल और लोकप्रिय होते हैं. यह नक्षत्र सामाजिक रूप से सक्रिय नक्षत्र है, इसलिए समाज से जुड़ी हुई चीजें, चाहे वह व्यापार, राजनीति हो या फिर समाज सेवा हो. इन सबको प्रमुखता से करने में ज्यादा रुचि लेते हैं.
Surya Gochar 2023: सूर्य गोचर से इस राशि वालों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, बढ़ेगा मान-सम्मान |
Saturday: शनिवार को जन्मे लोगों में भरे होते हैं ये गुण, लक्ष्य पाने के बाद ही लेते हैं चैन |