Venus Transit in Leo 2022: भौतिक सुख, प्रेम देने वाले शुक्र ग्रह आज से सिंह राशि में संचरण करेंगे. शुक्र का सिंह राशि में गोचर बहुत अहम डालेगा. सिंह राशि के स्‍वामी सूर्य हैं और सूर्य पहले से ही अपनी राशि में मौजूद हैं. वहीं शुक्र ग्रह 31 अगस्‍त से 23 सितंबर तक सिंह राशि में रहेंगे. इस दौरान शुक्र लोगों की आर्थिक स्थिति, सुख-सुविधाओं, लव लाइफ पर प्रभाव डालेंगे. ज्‍योतिष के अनुसार शुक्र का सिंह राशि में प्रवेश 5 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है. आइए जानते हैं वे लकी राशियां कौनसी हैं, जिन्‍हें शुक्र का राशि परिवर्तन खूब लाभ देगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष: शुक्र गोचर मेष राशि वालों को करियर में तरक्‍की देगा. इन जातकों को कोई उपलब्धि हासिल हो सकती है. यदि पार्टनर से झगड़ा न करें तो लव लाइफ अच्‍छी रहेगी. संतान सुख पाने की इच्‍छा पूरी हो सकती है. धन लाभ होगा. सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. पुरानी कोई इच्‍छा पूरी हो सकती है. सिंगल जातकों को पार्टनर मिलने के प्रबल योग हैं. 


वृषभ: शुक्र का राशि परिवर्तन वृषभ राशि वालों को विशेष रूप से फल देगा क्‍योंकि इस राशि के स्‍वामी शुक्र ही हैं. इन जातकों के जीवन में धन, वैभव, ऐशोआराम बढ़ेगा. गाड़ी या कोई कीमती चीज खरीद सकते हैं. मां के साथ रिश्‍ते बेहतर होंगे. परीक्षा-इंटरव्‍यू में सफलता मिलेगी. लोन मिल सकता है. धन लाभ होगा. आय बढ़ेगी. 


सिंह: शुक्र ग्रह सिंह राशि में ही प्रवेश कर रहा है. इन जातकों के जीवन में खुशियां बढ़ेंगी. वर्कप्‍लेस पर आपका प्रभाव बढ़ेगा. मान-सम्‍मान बढ़ेगा. लव लाइफ, मैरिड लाइफ खुशहाल रहेगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. करियर में अच्‍छे मौके मिलेंगे. कुल मिलाकर हर लिहाज से समय शानदार रहेगा. 


तुला: तुला राशि के स्‍वामी भी शुक्र हैं, लिहाजा शुक्र का गोचर इन जातकों को बेहद शुभ फल देगा. रुके हुए काम तेजी से बनेंगे. आय बढ़ेगी. कहीं से अचानक पैसा मिल सकता है. करियर के लिए भी यह समय अच्‍छा रहेगा. प्रेम के मामले में भी यह समय अच्‍छा रहेगा. बच्‍चों से कोई कोई सुख मिल सकता है. 

कुंभ: कुंभ राशि वालों को भी शुक्र का राशि परिवर्तन शुभ फल देगा. इन जातकों के वैवाहिक रिश्‍ते अच्‍छे होंगे. यदि कोई समस्‍या थी तो अब वह दूर हो जाएगी. सिंगल जातकों को पार्टनर मिलेगा. लव लाइफ को लेकर अहम फैसला ले सकते हैं. व्‍यापारियों का काम अच्‍छा चलेगा. आकर्षण बढ़ेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें