Venus Transit 2023 February effect in Hindi: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर  ग्रह निश्चित समय में राशि परिवर्तन करता है. फरवरी का महीना इन ग्रह-गोचर के लिहाज से बहुत महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि इस महीने 15 तारीख को शुक्र गोचर हो रहा है. धन-विलासित, प्रेम-रोमांस देने वाले ग्रह शुक्र गोचर करके 15 फरवरी 2023 को मीन राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र का मीन राशि में प्रवेश मालव्‍य महापुरुष राजयोग बनाएगा, जो 3 राशि वालों के लिए धन-वर्षा करा सकता है. मालव्‍य राजयोग को ज्‍योतिष में बेहद शुभ और धन लाभ कराने वाला बताया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्र गोचर बनाएगा इन लोगों को अमीर 


मिथुन राशि : मालव्य राजयोग मिथुन राशि वाले लोगों को जबरदस्त धन लाभ करा सकता है. इन जातकों को कामों में सफलता मिलेगी. कारोबार बढ़ेगा, तेजी से पैसा कमाएंगे. नई जॉब का ऑफर आ सकता है. मनचाही जगह पर ट्रांसफर हो सकता है. रिश्‍ते बेहतर होंगे. पार्टनर से अच्‍छी बनेगी. 


कन्या राशि : कन्‍या राशि वालों के लिए शुक्र गोचर से बन रहा मालव्य राजयोग लाभप्रद साबित हो सकता है. इन जातकों को ना केवल पैसा मिलेगा, बल्कि खूब मान-सम्‍मान भी मिलेगा. लाइफ पार्टनर के साथ रिश्‍ता मजबूत होगा. जीवनसाथ से लाभ होने के भी योग हैं. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. 


धनु राशि : शुक्र राशि परिवर्तन से बन रहा मालव्य राजयोग धनु राशि वाले लोगों की किस्‍मत चमका देगा. इनके जीवन में विलासिता के साधन बढ़ेंगे. नया घर-गाड़ी या कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं. राजनीति में सक्रिय लोगों को बड़ा पद, मान-सम्‍मान मिल सकता है. तनाव दूर होगा. जीवन में सुख बढ़ेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें