शुक्र गोचर 2023: शुक्र बनाएंगे `मालव्य राजयोग`, इन लोगों को मिलेगा इतना पैसा, भर जाएगी तिजोरी!
Malavya Rajyog in Meen: वैदिक ज्योतिष के अनुसार फरवरी महीने में शुक्र ग्रह गोचर कर रहे हैं. शुक्र राशि परिवर्तन करके मालव्य महापुरुष राजयोग बना रहे हैं, जो 3 राशि वाले जातकों को अपार धन लाभ करवाएगा.
Venus Transit 2023 February effect in Hindi: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह निश्चित समय में राशि परिवर्तन करता है. फरवरी का महीना इन ग्रह-गोचर के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस महीने 15 तारीख को शुक्र गोचर हो रहा है. धन-विलासित, प्रेम-रोमांस देने वाले ग्रह शुक्र गोचर करके 15 फरवरी 2023 को मीन राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र का मीन राशि में प्रवेश मालव्य महापुरुष राजयोग बनाएगा, जो 3 राशि वालों के लिए धन-वर्षा करा सकता है. मालव्य राजयोग को ज्योतिष में बेहद शुभ और धन लाभ कराने वाला बताया गया है.
शुक्र गोचर बनाएगा इन लोगों को अमीर
मिथुन राशि : मालव्य राजयोग मिथुन राशि वाले लोगों को जबरदस्त धन लाभ करा सकता है. इन जातकों को कामों में सफलता मिलेगी. कारोबार बढ़ेगा, तेजी से पैसा कमाएंगे. नई जॉब का ऑफर आ सकता है. मनचाही जगह पर ट्रांसफर हो सकता है. रिश्ते बेहतर होंगे. पार्टनर से अच्छी बनेगी.
कन्या राशि : कन्या राशि वालों के लिए शुक्र गोचर से बन रहा मालव्य राजयोग लाभप्रद साबित हो सकता है. इन जातकों को ना केवल पैसा मिलेगा, बल्कि खूब मान-सम्मान भी मिलेगा. लाइफ पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत होगा. जीवनसाथ से लाभ होने के भी योग हैं. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं.
धनु राशि : शुक्र राशि परिवर्तन से बन रहा मालव्य राजयोग धनु राशि वाले लोगों की किस्मत चमका देगा. इनके जीवन में विलासिता के साधन बढ़ेंगे. नया घर-गाड़ी या कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं. राजनीति में सक्रिय लोगों को बड़ा पद, मान-सम्मान मिल सकता है. तनाव दूर होगा. जीवन में सुख बढ़ेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)