Shukra Grah Gochar November 2022: कल्याण के ग्रह माने जाने वाले शुक्र ग्रह (Shukra Grah) राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. वे 11 नवंबर शुक्रवार को वृश्चिक राशि में गोचर करने जा रहे हैं. शुक्र ग्रह को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. जब वे राशि परिवर्तन करते हैं तो कई राशियों की सोई किस्मत चमक उठती है और उनके अरसे से बिगड़े काम एक झटके में बनने लगते हैं. इस बार भी उनके गोचर होने से 3 राशियों का भाग्योदय होने जा रहा है. आइए जानते हैं कि वे 3 भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिल सकते हैं शुभ समाचार


वृश्चिक राशि: इस राशि के लोगों को रोजमर्रा के काम में पायदा होगा. उन्हें कई शुभ समाचार मिल सकते हैं. पार्टनर के साथ साझेदारी कर सकते हैं. इस पार्टनरशिप में उन्हें फायदा होगा. वे जो भी काम शुरू करेंगे, उसमें सफलता मिलने के योग हैं. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और पारिवारिक विवाद का हल निकलेगा.


परिवार के साथ कर सकते हैं यात्रा


कर्क राशि: शुक्र ग्रह (Shukra Grah) के गोचर होने पर आप किसी संपत्ति की खरीद या बिक्री कर सकते हैं, जिससे आपको लाभ होगा. आपके सरकारी अधिकारियों से संबध ठीक रहेंगे, जिसका आपको लाभ मिलेगा. आपका परिवार के साथ किसी यात्रा पर जाने का योग बन सकता है. कोर्ट में चल रहे पुराने मुकदमों के फैसले आपके फेवर में आ सकते हैं.


कारोबार के लिहाज से बढ़िया वक्त


मिथुन राशि: इस राशि के लोगों के लिए कारोबार के लिहाज से बढ़िया वक्त रहेगा. जो लोग प्रॉपर्टी कारोबार में लगे हैं, उन्हें धनलाभ होने के योग हैं. बिजनेस बढ़ाने के लिए आप जो भी योजना बनाएंगे, उसमें सफलता मिलेगी. किसी पुराने मित्र से आपकी अचानक मुलाकात हो सकती है, जिससे आपको प्रसन्नता हासिल होगी.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें