Success Tips: घर की इस दीवार पर लगा लें वर्ल्ड मैप, विदेशों की सैर कराएगा करियर, मिलेगी मनचाही नौकरी
Feng Shui Tips For Career: फेंगशुई में व्यक्ति की हर समस्या का हल मिल जाता है. अगर किसी व्यक्ति को अपने करियर में सफलता या फिर इच्छानुसार नौकरी नहीं मिल पा रही तो फेंगशुई में बताए गए नियमों को अपना कर सफलता पाई जा सकती है.
Job Totke: फेंगशुई चीनी वास्तु शास्त्र है. इसमें भी जीवन में सफलता पाने और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई बातों पर जोर दिया गया है. कई बार व्यक्ति को उसकी किस्मत का साथ नहीं मिल पाता. पढ़ाई में होशियार होने का बावजूद व्यक्ति जीवन में मनचाही नौकरी हासिल नहीं कर पाता. ऐसे में फेंगशुई में कुछ उपायों का जिक्र किया गया है. इन बातों को अपना कर आप करियर में तो सफलता हासिल करेंगे ही. साथ ही, मनचाही नौकरी भी हासिल करने में सफल होंगे. फेंगशुई शास्त्र के नियमों का पालन करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता तो आती ही है. साथ ही, आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलता है. आइए जानते हैं इन फेंगशुई टिप्स के बारे में कुछ जरूरी बातें.
घर की इस दिशा में लगाएं मोटिवेशनल पोस्टर
फेंगशुई में अच्छी जॉब और करियर में अच्छी जगह पर पहुंचने के लिए घर के उत्तरी कोने को शुभ माना गया है. यह कोना पॉजिटिव एनर्जी के प्रभाव को बरकरार रखने में मदद करता है. ऐसे में घर की इस दीवार पर कोई मोटिवेशनल पोस्टर जरूर लगाएं, जो व्यक्ति के लिए प्रेरणादायक हो. इससे उसके दिमाग में पॉजिटिव सोच पैदा होगी और वह जॉब के लिए अच्छी तरह से तैयारी कर पाएगा.
यहां लगाएं वर्ल्ड मैप
फेंगशुई के अनुसार घर की उत्तरी दीवार पर वर्ल्ड मैप भी लगाया जा सकता है. इससे व्यक्ति अपने करियर में बेहतर चुनाव कर सकता है. साथ ही यह व्यक्ति के करियर के लिए कई सफलता के द्वार भी खोलता है.
नकारात्मकता को करें दूर
फेंगशुई के अनुसार सफल करियर बनाने के लिए सबसे पहले खुद को और घर को व्यवस्थित रखना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, तो पूरे घर में नकारात्मकता फैल सकती है इसलिए व्यक्ति को अपने घर की अलमारी और घर को पूरी तरह व्यवस्थित रखना चाहिए. ऐसा करना उसके भविष्य के लिए शुभ रहता है.
सफलता पाने के लिए बेस्ट हैं ये धातु
फेंगशुई के अनुसार व्यक्ति को मनचाही नौकरी पाने के लिए अपने बेडरूम या स्टडी रूम की उत्तर पश्चिम दिशा में धातु से बनी कोई सजावटी सामान या पिक्चर रखना चाहिए. बाजार में आजकल कई ऐसी वस्तुएं आसानी से उपलब्ध हैं. जैसे की चैन, इविल आई, धातु से बना कछुआ या फिर मेंढक आदि.
Guru Ki Mahadasha: 16 साल तक फुल ऐश कराती है गुरु की महादशा, बेशुमार धन-संपत्ति के बन जाते हैं मालिक
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)