Pratapgarh News: नगर परिषद का 'अतिक्रमण हटाओ अभियान', पांचवें दिन भी चला बुलडोजर, बंद पड़ी गुमटियों को किया जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2594713

Pratapgarh News: नगर परिषद का 'अतिक्रमण हटाओ अभियान', पांचवें दिन भी चला बुलडोजर, बंद पड़ी गुमटियों को किया जब्त

Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ शहर में नगर परिषद का 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' पांचवें दिन भी जारी रहा, जिसके तहत अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया. साथ ही बंद पड़ी गुमटियों को जब्त किया गया.

Pratapgarh Zee Rajasthan

Rajasthan News: प्रतापगढ़ शहर में स्वच्छता और सुव्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने के अपने अभियान को लगातार पांचवें दिन भी जारी रखा. आज शहर के हाई सेकेंडरी स्कूल रोड, अंबेडकर सर्किल, दीनदयाल चौराहा और धरियावद रोड जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाते हुए नोटिस चस्पा किए गए. अभियान के तहत सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जों को हटाया गया. नगर परिषद आयुक्त और उनके अमले की निगरानी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.

अभियान की शुरुआत से पहले नगर परिषद ने अतिक्रमणकारियों को 2 दिन का नोटिस जारी कर दिया था, जिसमें उन्हें अवैध निर्माण हटाने के लिए समय दिया गया. इसके बावजूद कई स्थानों पर कार्रवाई आवश्यक रही. बंद पड़ी और अवैध तरीके से स्थापित गुमटियों को जब्त कर लिया गया. परिषद ने यह भी स्पष्ट किया कि दोबारा कब्जा करने वालों के खिलाफ और सख्त कदम उठाए जाएंगे. कार्रवाई के दौरान नगर परिषद ने हाई सेकेंडरी स्कूल रोड पर फुटपाथ और सड़कों को घेर कर बनाए गए स्थायी व अस्थायी अतिक्रमणों को हटाया. अंबेडकर सर्किल और दीनदयाल चौराहा जैसे व्यस्त क्षेत्रों में भी अवैध ढांचे और ठेलों को हटाया गया. धरियावद रोड पर दुकानों के बाहर रखे गए सामान को जब्त किया गया, जिससे सड़क पर यातायात बाधित हो रहा था.  इस अभियान में नगर परिषद आयुक्त के साथ पूरी टीम मौजूद रही. बुलडोजर और अन्य आवश्यक उपकरणों का उपयोग कर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. 

आयुक्त ने जनता से अपील की कि वे सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा न करें और नगर की स्वच्छता में सहयोग करें. नगर परिषद ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण को दोबारा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सार्वजनिक स्थानों का दुरुपयोग करने वालों पर जुर्माना और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नगर परिषद का यह कदम शहर को व्यवस्थित और स्वच्छ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. नगर परिषद द्वारा शहर में लगातार चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान ने जहां कई इलाकों को अतिक्रमण मुक्त किया है. वहीं कुछ दुकानदारों ने इससे बचने के लिए नए तरीके अपनाना शुरू कर दिए हैं. दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर से टिन सेट तो हटा दिए, लेकिन टिन सेट को लगाने के लिए लगे एंगल को हटाने से परहेज किया. इससे यह स्पष्ट है कि वे परिषद की कार्रवाई के बंद होने के बाद दोबारा अतिक्रमण की योजना बना रहे हैं. 

नगर परिषद इस चालाकी से अवगत है और इसे रोकने के लिए लगातार क्षेत्र का निरीक्षण कर रही है. परिषद के अधिकारियों का कहना है कि यदि किसी ने दोबारा अतिक्रमण करने की कोशिश की, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. परिषद ने चेतावनी दी है कि एंगल और अन्य संरचनाएं भी अवैध मानी जाएंगी और जरूरत पडऩे पर उन्हें भी हटाया जाएगा.

रिपोर्टर- हितेष उपाध्याय

ये भी पढ़ें-  "ऑपरेशन साइबर शील्ड" के तहत ईमित्र संचालक गिरफ्तार, बड़े साइबर ठगी रैकेट का पर्दाफाश

Trending news