Sun Transit in Leo 2023: ग्रहों के राजा सूर्य भी इसी तरह भ्रमण करते हुए 14 जनवरी की रात्रि को मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं. वह लगभग एक माह तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे. सूर्य के किसी भी राशि में प्रवेश करने का सभी राशियों पर कुछ न कुछ प्रभाव पड़ता है. आइए जानते हैं सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने का सिंह राशि के लोगों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्यापार के क्षेत्र में 


सिंह राशि वालों के लिए सूर्य का परिवर्तन विशेष महत्व रखता है क्योंकि सूर्य सिंह राशि वालों के स्वामी हैं. इस दौरान आपको अनावश्यक सोच विचार में नहीं फंसना है, यदि ऐसा किया तो आपके महत्वपूर्ण कार्य रह जाएंगे. बस वर्क प्लान बनाइए और उसके अनुसार काम करने में जुट जाएं, ऐसा करने पर ही आप अपने कार्य को समय से पूरा कर सकेंगे. 


व्यापारिक मामलों के लिए आपका दिमाग तो खूब सजग है लेकिन निवेश के मामलों में थोड़ा संभल कर चलना होगा, इस समय जल्दबाजी में किया गया निवेश नुकसान करा सकता है इसलिए जहां भी निवेश करना चाहते हैं, उसके सभी पहलुओं को बारीकी से समझ लेना चाहिए.


करियर के क्षेत्र में 


युवा वर्ग प्लानिंग पर ध्यान दें तो उनके लिए अच्छा रहेगा, यदि किसी कोर्स को करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इस मामले में जल्दबाजी में फैसला न करें. जल्दबाजी में लिया गया फैसला दिक्कत दे सकता है. 


परिवार 


आपको अपने पिता के साथ किसी भी तरह का वैचारिक मतभेद नहीं होने देना चाहिए, यदि कोई बात है भी तो उसे उनका सम्मान करते हुए हल निकालें. किसी व्यक्ति से कर्ज या किसी फाइनेंशियल ऑर्गनाइजेशन से लोन लेने में आपको जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. 


हेल्थ 


सूर्य के परिवर्तन से आपके भीतर रेजिस्टेंस पावर बढ़ेगी और पुराने रोगों से लड़ने की क्षमता प्राप्त होगी. बहुत गरिष्ठ भोजन करने से बचना होगा, दिनचर्या में ऐसे भोजन को महत्व दें जिससे पेट संबंधित समस्या न हो. 


 अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें