Surya Gochar 2023: 17 सितंबर को सूर्य अपनी सिंह राशि को छोड़कर कन्या राशि में प्रवेश कर चुके हैं और यहां पर वह 17 अक्टूबर तक रहने वाले हैं. कन्या में आते ही सूर्य मेष, वृष  और मिथुन राशि वालों की शिक्षा और प्रतियोगिता के क्षेत्र में एक्टिव हो जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि


जहां तक मेष राशि के युवाओं का मामला है. सूर्य देव की कृपा से आपकी मेहनत रंग लाएगी. युवाओं के लिए कोई कंपटीशन हो या नौकरी, शिक्षा के सभी क्षेत्रों में सफलता पाने का समय है. बस पूरी मेहनत से लगना होगा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को इस बीच अधिक लाभ प्राप्त हो सकता है. जो विद्यार्थी विदेश जाकर पढ़ाई की योजना बना रहे हैं, उनके लिए भी समय सकारात्मक रहेगा.


वृष राशि


वृष राशि के लोग भी करियर के मामले में निर्णय लेने में मजबूत स्थिति में नजर आएंगे. युवाओं के लिए उच्च शिक्षा पाने का समय चल रहा. बुद्धि काफी सक्रिय रहेगी, जिससे कंपटीशन को क्रैक कर पाएंगे और सफलता प्राप्त करेंगे. प्रेम विवाह को लेकर आपको किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. ध्यान रखिए कि इस दौरान आपको परिवार वालों की ओर से आलोचना का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए धैर्य के साथ अपने कदम आगे बढ़ाएं.


मिथुन


इस बीच मिथुन राशि के युवाओं का आत्मविश्वास काफी बढ़ा रहेगा. जिन कार्यों को कठिन होने के कारण आप करने से पीछे हटते थे या जिसमें दिक्कत आ रही थी, वह अब बनते हुए नजर आ रहे हैं. युवाओं को कम्युनिकेशन स्किल और लिखने की कला को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी, इसलिए अपने इस स्किल को निखारने का कार्य करें. पढ़ाई में सफलता मिलने की उम्मीद है. बस आलस्य से दूर रहें.


Astro Tips: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करते हैं सुबह किए जाने वाले ये काम, हमेशा भरी रहती है घर की तिजोरी
इस समय जीभ पर बैठती हैं मां सरस्वती, न बोलें गलत; हो जाएगा अनर्थ