Sun Transit 2023 Horoscope: सूर्य का परिवर्तन मिथुन राशि वालों के लिए दिनचर्या को नियमित करने वाला है. सूर्य का संबंध परिवार से होने जा रहा है. ऐसे में जो लोग पैतृक व्यापार से जुड़े हैं, उनके लिए सूर्य देव मुनाफा लेकर आएंगे. कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड कार्य करने वालों के लिए समय उपयुक्त है, अच्छे लिंक मिल सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे यदि आपका सरकार के साथ कोई गठबंधन होता है तो बहुत ही ईमानदारी के साथ अपने कार्य को करना होगा, नहीं तो बड़े जुर्माने भी भरने पड़ सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 जून से लेकर 17 जुलाई के बीच आपको नियमों का विशेषकर पालन करना होगा. क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. जिन लोगों को अति शीघ्र क्रोध आ जाता है, वह मेडिटेशन करें और छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करें. यह आपके लिए विशेष इसलिए भी है, क्योंकि आपके कर्ता-धर्ता यानी बुध को सूर्य के सानिध्य में रहना बेहद पसंद है. ऐसे में आपका भी कर्तव्य बनता है कि सूर्य की ऊर्जा को सकारात्मकता से लेते हुए खुद को ऊर्जावान बनाकर रखें.


ऑफिस की तरफ से यात्राओं का सिलसिला बढ़ेगा, जिसके चलते आपको जून माह में कुछ अधिक यात्रा करनी पड़ेगी. आर्थिक ग्राफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन सजगता भी जरूरी है. आमदनी अच्छी है तो पैसे का संचय भी करते चलें. ऐशो आराम में आप अधिक खर्च कर सकते हैं. सरकारी कामकाज की भागदौड़ करने वालों को अब राहत मिलेगी. पिछले चल रहे प्रयासों में सफलता मिल सकती है. मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. 


यदि आप व्यापार की प्लानिंग कर रहे हैं तो निवेश करना होगा, लेकिन सरकारी कामकाज को पहले पूरा कर लेना चाहिए, क्योंकि यह समय इसके लिए उपयुक्त चल रहा है. गैरकानूनी कामकाज से दूर रहें. यदि आपने बिजनेस या पर्सनल लोन ले रखा है तो इसे समय पर चुका देना ही ठीक रहेगा.


दांपत्य जीवन में थोड़ी सी खटास रह सकती है. यदि आप सूझबूझ के साथ परिस्थितियों को समझेंगे तो दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. परिवार के साथ यात्रा का प्लान बन सकता है. यदि आपने पहले से कुछ प्लान कर रखा है तो खर्च की लिस्ट तैयार कर लें.


वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट अवश्य लगाएं. दुर्घटना होने की स्थिति में सिर और मुंह पर अधिक चोट लगने की आशंका है. सिर दर्द और माइग्रेन वालों की समस्या बढ़ेगी. सिर में हल्की मसाज करें और अनावश्यक क्रोध और चिंता से दूर रहें.


Saturday: शनिवार को जन्मे लोगों में भरे होते हैं ये गुण, लक्ष्य पाने के बाद ही लेते हैं चैन
Nakshatra: तीक्ष्ण बुद्धि और प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी होते हैं ये लोग, हर काम को आसानी से करते हैं पूरा