Sun Transit in Cancer: वैदिक ज्योतिष में विभिन्न ग्रह समय-समय पर राशि परिवर्तन करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में इस स्थिति को ग्रहों का गोचर कहा जाता है. ग्रहों के गोचर का विभिन्न राशियों पर अलग-अलग असर पड़ता है. ज्योतिष में सूर्य भगवान को ग्रहों के राजा की संज्ञा दी गई है. वह हर महीने अपनी राशि बदलते हैं. उन्होंनें 17 जुलाई को कर्क राशि में प्रवेश किया था और 17 अगस्त तक इसी राशि में संचरण करेंगे. उनके राशि परिवर्तन करने के साथ ही विभिन्न राशियों पर असर पड़ना तय है. ऐसे में जानते हैं कि मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों के परिवार के लिए यह परिवर्तन कैसा रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मकर राशि


मकर राशि वालों को सूर्य देव की सलाह है कि लाइफ पार्टनर से तालमेल बनाकर रखें. 17 अगस्त तक आपको जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर रखना बहुत जरूरी है. उनके साथ तालमेल रखने से स्थितियां आपके फेवर में रहेंगी. छोटी-छोटी बात पर किसी के ऊपर अनावश्यक क्रोध नहीं करना है. घरेलू समस्याएं बढ़ सकती हैं. ऐसे में परिवार के सदस्यों के साथ कम्युनिकेशन गैप न रखें. अभी सावन का महीना चल रहा है, इसलिए परिवार में अच्छे माहौल के लिए रुद्राभिषेक करा सकते हैं. सपरिवार शिव के मंदिर में भगवान का दर्शन करने अवश्य जाएं.


कुंभ राशि


कुंभ राशि वालों को सूर्य के परिवर्तन को ध्यान रखते हुए सलाह दी जाती है कि जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें. 17 अगस्त तक उनके स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है. जीवनसाथी के साथ ही पिताजी के स्वास्थ्य में भी गिरावट हो सकती है, इसलिए इस आशंका को देखते हुए उनका विशेष ध्यान रखें. छोटे भाई-बहनों की संगत बिगड़ सकती है, इसलिए उनके दोस्तों और चाल चलन पर नजर रखनी होगी.


मीन राशि


मीन राशि वालों को सूर्य देव सोचने-समझने की शक्ति को तेज करेंगे. इस बीच मां और संतान के साथ आपको अधिक समय देना चाहिए. उन्हें उपहार दें और प्रसन्न रखें. ये दोनों जितना अधिक प्रसन्न रहेंगे, आपको उतनी ही मानसिक शांति की अनुभूति होगी. इस बीच आपको क्रोध तो आएगा, किंतु उसे नियंत्रण में रखना होगा, क्योंकि यह आपको मानसिक तनाव दे सकता है. संतान यदि छोटी है तो उसके साथ खेले-कूदें और यदि वह युवावस्था में है तो उसका मार्गदर्शन करते रहें. मां को उनके मनपसंद उपहार लाकर देना चाहिए और कोशिश करें कि उनके साथ वक्त बिता पाएं.


Monthly Horoscope: जानें कैसा रहेगा आपके लिए अगस्त का महीना, पढ़ें मासिक राशिफल
Shani Rahu Yuti: शनि-राहु ने बनाया अशुभ योग, अक्टूबर तक इन राशियों को रहना होगा सावधान