New Year 2025 Vastu Upay: नए साल में जमकर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा! तुरंत शुरू कर दें ये 4 वास्तु उपाय, खत्म हो जाएंगे सारे कर्जे
Advertisement
trendingNow12569588

New Year 2025 Vastu Upay: नए साल में जमकर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा! तुरंत शुरू कर दें ये 4 वास्तु उपाय, खत्म हो जाएंगे सारे कर्जे

New Year 2025 Vastu Upay: अगर आप चाहते हैं कि नए साल की शुरुआत आपके लिए धमाकेदार हो. आपको कहीं से अचानक बड़े धनलाभ की सूचना मिले. कोई बड़ी खुशी आपके घर का दरवाजा खटखटाए तो तुरंत 4 वास्तु उपाय शुरू कर दें.

New Year 2025 Vastu Upay: नए साल में जमकर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा! तुरंत शुरू कर दें ये 4 वास्तु उपाय, खत्म हो जाएंगे सारे कर्जे

New Year 2025 Vastu Tips in Hindi: जैसे-जैसे साल की समाप्ति का वक्त नजदीक आ रहा है. उसके साथ ही लोगों में नववर्ष 2025 के स्वागत का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. हर किसी की चाहत है कि नया साल उनके घर में सुख-समृद्धि लाने वाला हो. उनके परिवार की दुख-तकलीफों का अंत हो और घर के सब लोग जीवन में खूब तरक्की करें. अगर आप चाहते हैं कि नए साल में मां लक्ष्मी की आप पर कृपा बनी रहे और आपकी सब मनोकामनाएं पूरी हों तो आज हम आपको बेहद फायदेमंद वास्तु उपाय बताने जा रहे हैं. जिन्हें अपनाकर आप नए साल को अपने लिए भाग्यशाली बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि वे उपाय क्या हैं. 

साल 2025 में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय

श्री सूक्तम का करें पाठ

अगर आप चाहते हैं कि नववर्ष 2025 में आपके परिवार पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे तो आप उनके श्री सूक्तम का पाठ करें. कहते हैं कि यह पाठ करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है और घर में धन की आवक दोगुनी हो जाती है. 

जरूरतमंदों को दान

सनातन धर्म में जरूरतमंदों को दान और मदद करना बहुत शुभ कार्य माना गया है. आप भी नए साल में अपनी क्षमतानुसार जरूरतमंदों को भोजन, कपड़े, धन उनकी जरूरत के अनुसार अन्य चीजें देकर मदद कर सकते हैं. ऐसा करने से नौकरी-कारोबार में बहुत फायदा होता है. 

प्रतिदिन करें गायत्री मंत्र का जाप

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आप प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि करें पूजा-पाठ करें. इसके बाद शांत चित्त से घर के मंदिर के सामने बैठकर गायत्री मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से तनावों से मुक्ति मिलती है. साथ ही परिवार में एकता बढ़ती है. 

बजरंग बली की नियमित पूजा

अंकशास्त्र के मुताबिक, वर्ष 2025 का मूलांक 9 है, जिसका स्वामी मंगल ग्रह को माना जाता है. मंगल के ऊपर हनुमान जी शासन करते हैं. लिहाजा अगले साल सभी पर हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी. उन्हें प्रसन्न करने के लिए आप बजरंग बली की नियमित पूजा करें और उन्हें सिंद, चोला, जनेऊ चढ़ाएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news