Surya Grahan 2023: अप्रैल में लगने जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन 4 राशि वालों की जिंदगी में आने वाले हैं बड़े संकट
Surya Grahan 2023: इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगने जा रहा है. यह ग्रहण 4 राशियों के जीवन में अनेक संकट लेकर आएगा. उन राशियों को उससे पहले ही बचाव के उपाय कर लेने की जरूरत है.
Solar Eclipse 2023: जब भी पृथ्वी और सूर्य के बीच में चंद्रमा आ जाता है तो सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) लगता है. यह एक सामान्य क्रिया है, जो हर साल होती है. इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगने जा रहा है. यह ग्रहण इस बार खग्रास सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) होगा. भारत समेत दक्षिण एशिया के कुछ देशों को छोड़कर यह बाकी दुनिया में नजर आएगा.
सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर शुरू होगा ग्रहण
यह ग्रह 20 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर शुरू होगा. इस ग्रहण (Surya Grahan 2023) का समापन दोपहर को 12 बजकर 29 मिनट पर होगा. यह ग्रहण कुल 5 घंटे 24 मिनट का होगा. भारत में न दिखाई देने की वजह से यहां पर सूतक काल नहीं लगेगा. यह सूतक वहीं लगता है जयह भारत में नहीं दिखेगा. ऐसे में सूर्य ग्रहण से पहले सूतक काल मान्य नहीं होगा. सूतक उसी स्थान पर मान्य होगा जहां पर ग्रहण नजर आता है. इसके बावजूद 4 राशियों पर इसका विपरीत असर पड़ने का अंदेशा है, लिहाजा उन्हें सावधान रहना होगा.
सूर्य ग्रहण से प्रभावित होने वाली राशियां (Solar Eclipse Effects on These Zodiac Signs)
मकर राशि (Capricorn Zodiac)
इस राशि के जातकों की कुंडली के चौथे भाव में सूर्य ग्रहण लगेगा. इसके चलते उन्हें बीमारियां परेशान कर सकती हैं. कार्यस्थल पर सहयोगियों के साथ मतभेद हो सकता है. आमदनी के मुकाबले आपके खर्च बढ़ सकते हैं. घर में जीवनसाथी के साथ कलह हो सकती है.
कन्या राशि (Virgo Zodiac)
कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण समस्याएं पैदा करेगा. उनके साथ दुर्घटना की आशंका रहेगी. वाहन चलाते समय सतर्क रहना होगा. मानसिक तनाव झेलना पड़ सकता है. सोच-समझकर बोलने और संभालकर खर्च करने की जरूरत है.
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
सूर्य ग्रहण की वजह से आपको स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतें परेशान कर सकती हैं. आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी बिगड़ेगी. आय के स्रोत कम हो जाएंगे. विरोधी आप पर हावी हो सकते हैं. आप पर कर्ज चढ़ सकता है. आपके कई बनते हुए काम लटक सकते हैं.
मेष राशि (Aries Zodiac)
आपका पड़ोसियों के साथ झगड़ा हो सकता है. वाहन चलाते समय किसी अनहोनी की आशंका है. परिवार में भाई-बहनों के साथ आपका मतभेद बढ़ेगा. आपको स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतें घेर सकती हैं. इस ग्रहण के बाद बृहस्पति ग्रह मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जिसके बाद आपको राहत मिलेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)