Jaya Kishori quotes For successful Life: इस समय देश में युवा कथावाचक बागेश्‍वर धाम और जया किशोरी बड़ी चर्चा में हैं. एक ओर बागेश्‍वर धाम के चमत्‍कारों को लेकर बहस छिड़ी हुई है तो दूसरी ओर जया किशोरी की शादी को लेकर जमकर कयास लग रहे हैं. हालांकि इन चर्चाओं से इतर बात करें तो कथावाचक जया किशोरी की प्रेरक बातें बहुत मशहूर हैं. रील्‍स से लेकर यूट्यूब तक जया किशोरी की इन प्रेरक बातों की जमकर धूम हो. हर दिन लोग अपने व्‍हाट्सअप स्‍टेट्स पर और सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए वीडियो और कोट्स शेयर करते हैं. आज हम जया किशोरी द्वारा बताई गई कुछ ऐसी ही प्रेरक बातें जानते हैं, जो आपको जीवन में ना केवल सफल बनाएंगी, बल्कि खूब धन-दौलत, नाम भी दिलाएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे जया किशोरी के ये कोट्स 


- दुनिया को जीतने का भरपूर हौसला रखो क्‍योंकि एक बार हारने से कोई फकीर नहीं बनता है. वहीं एक बार जीतन से कोई सिकंदर नहीं बनता है. 


- आप समय की कद्र करो, समय आपकी कद्र करो. 


- विश्‍वास हो तो व्‍यक्ति पहाड़ हिला सकता है. इसलिए खुद पर और भगवान पर पूरा भरोसा रखो, फिर कर्म करने में कोई कमी मत छोड़ो. नाम-पैसा खुद चलकर आपके पास आएगा. 


- सफल होने के लिए जीनियस होना जरूरी नहीं है, बल्कि लक्ष्‍य तय करके ईमानदारी से लगातार कोशिश करना जरूरी है. 


- अनुमान गलत हो सकता है, पर अनुभव कभी गलत नहीं हो सकता है. क्‍योंकि अनुमान हमारे मन की कल्‍पना है और अनुभव हमारे जीवन की सीख है. 


- मनुष्‍य अपने विश्‍वास से निर्मित होता है, जैसा वो विश्‍वास करता है. वैसा वो बन जाता है. 


- ईश्‍वर के आगे झुक जाओ, दुनिया के आगे झुकना नहीं पड़ेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें