Husband-Wife Sleeping Vastu Tips: क्या आप जानते हैं कि पत्नी को अक्सर अपने पति के बायें ओर ही सोन की सलाह दी जाती है. क्या यह महज एक सलाह होती है या इसका वास्तु शास्त्र से कोई संबंध भी होता है.
Trending Photos
Husband-Wife Sleeping Vastu Tips in Hindi: पति-पत्नी जीवन के ऐसे दो पहिये हैं, जो अब एक साथ होकर चलते हैं तो बडी से बड़ी मुश्किलों को भी हंसते हुए पार कर देते हैं. एक-दूसरे की भावनाओं को समझने वाले जीवनसाथी मिलने से न केवल जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है बल्कि भावनात्मक मजबूती भी मिलती है. अगर दोनों में किसी बात पर कलह हो जाए और वह सुलझने का नाम न ले जीवन नरक बनते भी देर नहीं लगती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, वास्तु दोष की वजह से भी कई बार पति-पत्नी में मतभेद बढ़ जाते हैं. आज हम सोने से जुड़े ऐसे ही वास्तु उपायों से आपको बताने जा रहे हैं.
सोने के लिए किस दिशा में लगाएं बिस्तर?
वास्तु शास्त्र के मुताबिक रात को सोने के लिए पति-पत्नी को अपना बिस्तर दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाना श्रेयस्कर होता है. ऐसा करने से कपल के बीच संबंध मधुर होते हैं और उनके सुखद विवाह की गाड़ी खुशी के साथ आगे बढ़ती है.
इस दिशा में पैर करके सोना अशुभ
वास्तु शास्त्रियों के अनुसार, पति-पत्नी को किसी भी पूर्व दिशा में पैर करके नहीं सोना चाहिए. यह दिशा ग्रहों के राजा और ब्रह्मांड को ऊर्जा देने वाले सूर्य देव की है. उनकी ओर पैर करके सोना सूर्य देव का अनादर माना जाता है. ऐसा करने से कलह शुरू हो सकती है. पूर्व को छोड़कर वे बाकी किसी भी दिशा में पैर कर सकते हैं.
पत्नी को पति के बायीं ओर ही क्यों सोना चाहिए?
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, रात में पति-पत्नी जिस तरह आराम समझें, उसी तरह सो सकते हैं. लेकिन अगर आप वास्तु शास्त्र की बात करें तो पत्नी को हमेशा पति के बायीं ओर ही सोना चाहिए. कहते हैं कि ऐसा करने से दोनों में प्यार बढ़ता है और वास्तु दोष दूर होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)