Bhagyashali Rashiya: ज्योतिष शास्त्र में राशियों का बहुत ही अधिक महत्व है, क्योंकि इन्हीं राशियों के आधार पर किसी भी व्यक्ति के जीवन में गुण दोष का आकलन किया जाता है. जन्म की राशि के अनुसार ही किसी भी व्यक्ति का स्वभाव, व्यवहार और व्यक्तित्व निर्धारित होता है तो आइए जानते हैं मेष, वृष और मिथुन राशि के लोगों में क्या विशेषताएं होती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष- मेष राशि के लोग स्वभाव से साहसी और उत्साही होते हैं. इन्हें आजादी पसंद रहती है यही कारण है कि कहीं भी हों इनमें नेतृत्व करने की प्रवृत्ति होती है. अपने कार्य से यह स्वयं ही नेतृत्व की भूमिका में आ जाते हैं.  इन्हें नए नए आइडिए पसंद आते हैं इसलिए जहां भी यह लीड करते हैं अपनी टीम से आइडिए मांगते रहते हैं. दूसरों को भी आइडिए देते रहते हैं. यह नए और अच्छे अवसरों की भी तलाश करते हैं और इसके लिए बहुत अधिक विचार नहीं करते हैं. यह अपने टारगेट को एचीव करने के लिए अडिग होते हैं, साथ ही उसे पाने के लिए परिश्रम करने से पीछे नहीं हटते हैं. नौकरी कारोबार या अन्य किसी क्षेत्र में रहें, यह हर जगह अपनी सक्रियता के कारण अलग पहचान बनाते हैं. कभी कहीं लड़ाई की स्थिति बनी तो बहुत ही उत्साही हो जाते हैं लेकिन ऐसी स्थिति में इनमें गुस्सा आने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है. 


वृष- वृष राशि वाले धैर्यशील और संवेदनशील होते हैं. यह परमानेंट और सिक्योरिटी को पसंद करते हैं. इस राशि के लोग यदि कहीं नौकरी करते हैं तो पहले वहां पर स्थायित्व की बात देखते हैं भले ही वहां पर वेतन अन्य स्थानों की अपेक्षाकृत कम हो. यह अपने आसपास सुंदरता और कला की तलाश करते हैं. वृष राशि के लोग अपने काम के प्रति समर्पित होते हैं और अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए कठोर परिश्रम करते हैं. यह स्थिर बुद्धि के होते हैं और असमंजस में नहीं जीते. इनमें संवेदनशीलता भी गजब की होती है और किसी के दुख को बर्दाश्त नहीं कर पाते. इन्हें जो भी टास्क दी जाती है या लेते हैं उसे पूरा करने में पूरी मेहनत करते हैं और इन्हें विश्वास रहता है कि यह पूरा कर सकते हैं. धन की प्राप्ति के लिए भी मेहनत करते हैं और अपने परिवार के प्रति  चिंता बनी रहती है. 


मिथुन- मिथुन राशि के लोग सामाजिक, बुद्धिमान और जिज्ञासु होते हैं. इन्हें नई जानकारी जुटाना और विचारों की खोज करना पसंद होता है. यह विभिन्न विषयों पर जानकारी बटोरने में सक्षम होते हैं. इन्हें लोगों से बातचीत करते हुए अपने विचारों को रखना पसंद होता है इसलिए यह किसी से भी सहज रूप से संवाद करने लगते हैं. किसी से भी दोस्ती और रिश्ता बनाने में यह बहुत ही मधुर वाणी का प्रयोग करते हैं इसी कला से यह समस्याओं का हल भी निकाल लेते हैं. कार्यों को करने के लिए यह चतुर और समझदार होते हैं. विभिन्न क्षेत्रों में सफलता पाना ही इनका लक्ष्य रहता है और इसके लिए यह सक्षम भी  होते हैं.


Guru Vakri 2023: अगस्त में गुरु होने जा रहे हैं वक्री, इन राशियों के लिए खोलेंगे तरक्की का रास्ता
Sawan: सावन में शिवलिंग पर चढाएं ये एक चीज, फिर देखें चमत्कार; हर समस्या चुटकी में होगी दूर