Vastu direction for eat food: वास्तु शास्त्र में दिशाओं के महत्व के बारे में काफी विस्तार से बताया गया है. हर काम के लिए शुभ-अशुभ दिशाएं बताई गई हैं. यदि घर में चीजें वास्‍तु के मुताबिक हों तो घर में सुख-समृद्धि, खुशहाली और बरकत रहती है. घर के सदस्‍य तेजी से तरक्‍की करते हैं, उनकी इनकम दिनों-दिन बढ़ती जाती है. वे अच्‍छी सेहत और रिश्‍तों का आनंद लेते हैं. वहीं वास्‍तु के नियमों की अनदेखी घर-परिवार को कष्‍ट और दुखों की चपेट में ले लेती है. घर में पैसा नहीं टिकता है, लोगों की सेहत खराब रहती है. घर में झगड़े, मनमुटाव रहते हैं. खाना खाने के लिए भी वास्‍तु में कुछ नियम बताए गए हैं. मसलन- भोजन बनाते समय चेहरा किस दिशा में होना चाहिए, खाना खाते समय किस दिशा में मुंह करना चाहिए, आदि. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोजन करते समय किस दिशा में मुंह करें? 


वास्‍तु शास्‍त्र में बताया गया है कि किस दिशा में मुंह करके भोजन करने से जीवन पर कैसा असर पड़ता है. 


दक्षिण दिशा: वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी दक्षिण दिशा की ओर मुख करके भोजन नहीं करें. दक्षिण दिशा यम की दिशा होती है. दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके खाना खाने से दरिद्रता और कंगाली आती है, साथ ही उम्र घटती है. 


पूर्व दिशा: पूर्व दिशा देवताओं की दिशा होती है. पूर्व दिशा की ओर मुंह करके खाना खाने से बीमारियां दूर होती है. देवी-देवताओं की कृपा से खूब पैसा, कामकाज में सफलता, सुख और अच्‍छी सेहत मिलती है. व्‍यक्ति की आयु बढ़ती है. 


उत्तर दिशा: वास्‍तु शास्‍त्र में उत्तर दिशा को भी देव दिशा माना जाता है. इस ओर मुंह करके भोजन करने से घर में कभी रुपये पैसे की कमी नहीं होती है. खासतौर पर घर के मुखिया और विद्यार्थियों को उत्तर दिशा में ही मुंह करके भोजन करना चाहिए. 


पश्चिम दिशा: वास्तु शास्त्र के अनुसार कामकाजी लोगों को पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके भोजन करना चाहिए. ऐसा करने से वे नौकरी-व्‍यापार में दिन दूनी-रात चौगुनी तरक्‍की करते हैं. साथ ही स्वास्थ्य बेहतर होता है. 


वहीं यदि घर में मेहमान आए हों, तो उनको दक्षिण या पश्चिम दिशा में बिठाकर खाना खिलाएं और खुद पूर्व या उत्तर दिशा में मुंह करके खाएं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)