Shukra Gochar 2023: वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह का अपना अलग-अलग महत्व होता है. ये ग्रह जीवन से जुड़ी किसी न किसी चीज के कारक होते हैं. ऐसे में जब भी ये ग्रह गोचर करते हैं तो इसका असर सभी राशियों पर पड़ता है. जिस जातक की कुंडली में कोई ग्रह उच्च का होता है तो गोचर से लाभ मिलता है. वहीं, नीच का होने पर कई तरह की दिकक्तों का सामना करना पड़ता है. शुक्र ग्रह का बात करें तो उनको धन, सुख-समृद्धि और लग्जरी जीवन का कारक ग्रह माना जाता है. ऐसे में इनका राशि परिवर्तन काफी महत्वपूर्ण हो जाता है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्र ग्रह 7 जुलाई को सिंह राशि में प्रवेश कर चुके हैं और वह यहां संचरण कर रहे हैं. वह इस राशि में 7 अगस्त तक रहेंगे, फिर कर्क राशि में गोचर कर जाएंगे. उनके इस गोचर का कुछ राशि के जातकों को विशेष रूप से लाभ होगा. इन लोगों पर शुक्र देव की कृपा धन की बरसात होगी और 7 अगस्त का समय सुख-सुविधा में बीतेगा. 


वृष 


वृष राशि के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन शुभ साबित होने वाला है. इस समय भौतिक सुखों का लाभ मिलेगा. कारोबार में धन आगमन के योग बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र आदि  पर भी प्रमोशन आदि मिल सकता है. इस समय कोई कीमती चीज खरीद सकते हैं. रियल एस्टेट, फूड आदि का व्यापार करने वालों के लिए ये अवधि शानदार है. 


तुला 


शुक्र का सिंह में प्रवेश तुला राशि वालों की किस्मत चमकाने वाला है. इस दौरान इन लोगों को करियर और कारोबार दोनों में फायदा होगा. इस समय कोई बड़ा समझौता कर सकते हैं. इससे आपको विशेष लाभ होगा. आर्थिक लाभ होने की संभावना है. धन प्राप्ति के नए रास्ते खुल रहे हैं. आय के नए स्त्रोत बनेंगे. शेयर मार्केट आदि में निवेश करने की सोच रहे हैं तो समय अनुकूल होगा.  


सिंह 


शुक्र का सिंह में गोचर सिंह राशि वालों के लिए शुभ फलदायी रहेगा. आपकी पर्सनालिटी में निखार आएगा. सभी कामों में अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा. जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें सफलता हासिल करेंगे. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. जीवनसाथी को तरक्की मिल सकती है. अविवाहित लोगों को शादी का प्रस्ताव मिलेगा.  


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)