Astro Tips for Tulsi Plant: सनातन धर्म में बहुत से पेड़-पौधों को पूजनीय माना गया है और इसमें तुलसी प्रमुख है. तुलसी के पौधे को मां लक्ष्‍मी का रूप माना गया है. तुलसी को घर में रखने, रोज पूजा करने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर धन-दौलत देती हैं. तुलसी के पौधे से पैदा हुई सकारात्‍मकता घर में सुख-शांति लाती है. ज्‍योतिष और वास्‍तु शास्‍त्र में तुलसी के पौधे के कई उपाय, टोटके बताए गए हैं. तुलसी के ये उपाय बहुत कारगर नतीजे देते हैं. आज हम ऐसे ही उपाय जानते हैं. 


दुर्भाग्‍य को सौभाग्‍य में बदलने वाले तुलसी के उपाय


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 
तुलसी का ये खास उपाय एकादशी के दिन करें. इसके लिए मिट्टी या आटे का दीपक लें. आटे का दीपक बना रहे हैं तो ध्‍यान रखें कि आटे में नमक न मिलाएं. एकादशी की शाम को तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं और उसमें एक चुटकी हल्दी डाल दें. फिर इस दीपक को तुलसी की जड़ में रख दें. याद रखें कि इस दौरान तुलसी जी को छुएं नहीं क्‍योंकि रविवार और एकादशी के दिन तुलसी को नहीं छूना चाहिए. साथ ही जड़ पर थोड़ा सा गुड़ भी रख दें. यदि आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है, तो यह उपाय मंदिर में भी कर सकते हैं. साथ ही ध्‍यान रखें कि ये दीपक उत्‍तर दिशा में रखें. आटे दीपक अगले दिन गाय को खिला दें. इस दीपक को यहां-वहां न रखें. 


भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी होंगी प्रसन्‍न 


गुड़ भगवान विष्‍णु को प्रिय है और हल्‍दी गुरु ग्रह का प्रतिनिधित्‍व करती है. ये उपाय करने से भगवान विष्‍णु और माता लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होते हैं और सौभाग्‍य देते हैं. संभव हो तो तुलसी के पौधे के पास बैठकर ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का कम से कम 108 बार जाप भी करें. फिर अपनी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना करें. 



(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
 


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें