Shani Rahu Ketu Vakri 2023: वैदिक ज्‍योतिष में शनि और राहु-केतु ग्रहों की वक्री चाल को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है क्‍योंकि इन ग्रहों की उल्‍टी चाल लोगों के जीवन में उथल-पुथल मचा देती है. बीते 17 जून को शनि वक्री हो गए हैं. वहीं राहु और केतु ग्रह हमेशा ही वक्री रहते हैं. इस तरह ये 3 महत्‍वपूर्ण ग्रह एकसाथ वक्री चाल चल रहे हैं. शनि 4 नवंबर 2023 तक कुंभ में वक्री रहेंगे. वहीं राहु और केतु 30 अक्‍टूबर 2023 तक इसी स्थिति में रहेंगे. इस समय राहु मेष राशि में गोचर कर रहे हैं और केतु तुला राशि में हैं. 30 अक्‍टूबर को राहु-केतु गोचर करेंगे. राहु गोचर करके मीन राशि में प्रवेश करेंगे, वहीं केतु कन्‍या राशि में गोचर करेंगे. लेकिन इससे पहले 30 अक्‍टूबर तक शनि, राहु और केतु सभी लोगों के जीवन पर बड़ा असर डालेंगे. कुछ राशि वालों के लिए वक्री शनि और राहु-केतु बेहद शुभ फल देंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनि राहु-केतु करेंगे इन राशि वालों को मालामाल 


मिथुन राशि : मिथुन राशि वालों के लिए शनि, राहु और केतु की वक्री चाल बहुत लाभ देगी. इन जातकों को यह समय करियर में प्रमोशन-इंक्रीमेंट दिला सकता है. आय भी बढ़ेगी. रुका हुआ पैसा मिलेगा, जो आपकी आर्थिक समस्‍याएं दूर करेगा. तनाव कम होगा. आप खुश रहेंगे और प्रगति करेंगे. साथ ही अपनी प्रगति से संतुष्‍ट भी रहेंगे. 
  
तुला राशि : तुला राशि वालों को वक्री शनि और राहु-केतु अच्‍छा फल देंगे. पुरानी समस्‍याओं से राहत मिलेगी. शारीरिक-मानसिक कष्‍ट दूर होंगे. धन लाभ होगा. इनकम बढ़ेगी. आय में बढ़ोतरी आर्थिक स्थिति में मजबूती लाएगा. साथ ही जो धन फंसा हुआ था, वह भी इस समय में मिलेगा. 


मकर राशि : मकर राशि वालों को शनि की उल्‍टी चाल और वक्री राहु-केतु 30 अक्‍टूबर तक लाभदायी नतीजे देंगे. इन तीनों ग्रहों की कृपा तनाव, समस्‍याओं से राहत दिलाएगी. आर्थिक लाभ होने के योग हैं. लंबे समय से रुकी हुई वेतनवृद्धि अब मिल सकती है. जीवनसाथी को समय दें, उससे अच्‍छा व्‍यवहार करें. इससे दांपत्‍य जीवन में खुशहाली आएगी. 


पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्‍त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने 


ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)