Margi Shani 2023 in Kumbh: वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार न्‍याय के देवता शनि ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं इसलिए एक ही राशि में दोबारा लौटने में शनि को करीब 3 दशक का समय लग जाता है. शनि कुंभ राशि के स्‍वामी हैं और 30 साल बाद इस राशि में हैं. शनि का कुंभ में गोचर बहुत महत्‍वपूर्ण घटना है, उस पर शनि इस समय वक्री स्थिति में हैं. शनि 4 नवंबर 2023 तक वक्री रहेंगे और इसके बाद मार्गी चाल चलेंगे. शनि कर्मों के आधार पर फल देते हैं और उनकी टेढ़ी नजर बहुत कष्‍ट देती है इसलिए शनि की वक्री चाल को अच्‍छा नहीं माना जाता है. शनि 4 नवंबर से सीधी चाल चलना शुरू करेंगे, इससे कुछ राशि वालों को खासी राहत मिलेगी, वहीं 3 राशि वालों की तो चांदी हो जाएगी. इन 3 राशि वालों को मार्गी शनि बहुत लाभ देंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्गी शनि चमकाएंगे इन राशि वालों का भाग्‍य 


वृषभ राशि- वृषभ राशि के जातकों के लिए शनि की मार्गी चाल बहुत लाभ देगी. कह सकते हैं कि इन जातकों के नसीब खुल जाएंगे. आपको तगड़ा धन लाभ होगा. बड़ा पद, सम्‍मान और मोटी सैलरी मिलेगी. आपकी आर्थिक स्थिति में बड़ा उछाल आएगा. कोई बड़ी इच्‍छा पूरी होगी. आपका विवाह हो सकता है. समाज में आपकी प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी. कह सकते हैं कि शनि की सीधी चाल आपके जीवन में कई सुखद बदलाव लाएगी. 


सिंह राशि- सिंह राशि के जातकों को नवंबर में शनि की सीधी चाल का बेहद शुभ फल मिलेगा. करियर में आ रही समस्‍याएं दूर होंगी. तनाव खत्‍म होगा, जिससे आप बड़ी राहत महसूस करेंगे. प्रदर्शन बेहतर होगा. अचानक धन लाभ होगा. आय बढ़ेगी. आपका पारिवारिक जीवन खुशहाल होगा. किसी विवाद में आपकी जीत हो सकती है. 


मकर राशि- नवंबर से शनि की मार्गी चाल मकर राशि के जातकों को बड़ा लाभ करवाएगी. आपको बहुत लाभ होगा. वित्‍तीय स्थिति बेहतर होगी. नौकरी में प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलेगा. कारोबार में लाभ होगा. किसी खास प्रोजेक्ट में आपको सफलता मिल सकती है. किस्‍मत का साथ मिलेगा. आपके प्रयास कामयाब रहेंगे. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)