Budh Gochar 2025: बुद्धि और वाणी का कारक बुध ग्रह 4 जनवरी को धनु राशि में प्रवेश करने जा रहा है. बुध का यह गोचर 5 राशि वालों के लिए खास है.
Trending Photos
Budh Gochar 2025: नया साल (2025) शुरू हो चुका है और इस साल की शुरुआत में कई बड़े और शुभ ग्रह गोचर करने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, 4 जनवरी 2025 को बुध देव धनु राशि में प्रवेश करेंगे. वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को वाणी, बुद्धि, तर्कशक्ति का कारक माना गया है. इसके अलावा बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा गया है. ऐसे में बुध ग्रह 4 जनवरी को सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश करेगा. बुध के इस गोचर से कुछ राशि वालों को लाभ होगा, जबकि कुछ को नुकसान झेलना पड़ सकता है.
कन्या राशि
नए साल में बुध का पहला गोचर कन्या राशि वालों के लिए अत्यंत खास और फायदेमंद है. इस राशि वालों के लिए धन लाभ के कई योग बनेंगे. पैसों के बचत के लिए यह समय अनुकूल है. परिवार के सदस्यों सहयोग और साथ मिलेगा. यात्रा का योग बनेगा. यात्रा के आकस्मिक धन लाभ का योग है.
मकर राशि
इस राशि से संबंधित जातकों के लिए भी बुध का यह गोचर खास है. बुध के गोचर के मकर राशि वालों को कार्यक्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे. साथ ही कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है. बुध गोचर की अवधि में शत्रुओं पर हावी रहेंगे. सामाजिक कार्यों से मान-सम्मान बढ़ेगा. करियर में अच्छा खास ग्रोथ होगा. कारोबार में आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. पैतृक संपत्ति से लाभ होगा.
सिंह राशि
बुध का राशि परिवर्तन सिंह राशि वालों के लिए भी अनुकूल माना जा रहा है. गोचर के दौरान कोई बड़ी आर्थिक इच्छा पूरी हो सकती है. दांपत्य जीवन से जुड़ी परेशानियां दूर होंगी. आमदनी में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा. नए लोगों से दोस्ती होगी. व्यापार करने वालों की आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव होगा.
कुंभ राशि
बुध के गोचर से कुंभ राशि वालों का भाग्य मजबूत होगा. आर्थिक लाभ के कई योग बनेंगे. आमदनी के मामले में भी किस्मत का साथ मिलेगा. कारोबार में आर्थिक विस्तार कर सकते हैं. परिवार में माता-पिता से आर्थिक सहयोग मिल सकता है. शादीशुदा लोगों को ससुराल पक्ष से अचानक लाभ हो सकता है. नौकरी में स्थिति मजबूत होगी. जॉब की तलाश में जुटे लोगों को खुशखबरी मिलेगी.
मीन राशि
बुध का गोचर मीन राशि वालों के लिए भी अनुकूल और फायदेमंद है. इस राशि के जातकों को नई नौकरी मिलने की संभवना प्रबल है. कारोबारियों को बड़ी कामयाबी मिल सकती है. शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. इस दौरान कोई शुभ समाचार मिल सकता है. निवेश से आर्थिक लाभ की उम्मीद कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)