Vastu Tips: चीटियां निकलना शुभ है या अशुभ? लाल-काली चीटियां देती हैं ये संकेत
Ants In House: घर में अक्सर लाल और काली चीटियां निकलती रहती हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक चीटियों के निकलने के अलग-अलग परिणाम होते हैं. ये चीटियों के रंग और उनके निकलने की जगह पर निर्भर करता है कि इसका परिणाम शुभ होगा या फिर अशुभ.
Ant Significance: वास्तु शास्त्र के मुताबिक हमारे आस-पास होने वाली घटनाएं हमारे भविष्य के बारे में संकेत देती हैं. ये चीजें कुछ शुभ और कुछ अशुभ घटनाओं के बारे में इशारे करती हैं. घर में चीटियों का निकलना भी वास्तु शास्त्र के मुताबिक आगे के जीवन में होने वाली घटनाओं का इशारा है. हमारे घरों में लाल और काली चीटियां अक्सर निकलती रहती हैं. ये चीटियां कई जगहों से निकलती हैं इनका अलग-अलग मतलब होता है. आइए जानते हैं कि चीटियां निकलने के क्या परिणाम होते हैं.
लाल चीटी निकलने का मतलब
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में लाल चीटियों का निकलना शुभ नहीं माना जाता है. लाल चीटियों का होना किसी नुकसान का संकेत देता है. लाल चीटियां अशुभ मानी जाती हैं. मान्यताओं के मुताबिक आपके घर या कार्यस्थल में अगर लाल चीटियां निकल रही हों तो ये किसी तरह के विवाद का इशारा भी हो सकती हैं. लाल चीटियों का निकलना आर्थिक परेशानी का भी संकेत है. माना जाता है कि ऐसी चीटियों के निकलने से आपके पास पैसों की तंगी आ सकती है और कर्ज लेना पड़ सकता है.
इस तरह के दोष से बचने के लिए चीटियों के आस-पास शक्कर और आटा मिलाकर डालना चाहिए. इससे चीटियां खत्म हो जाती हैं.
काली चीटियां निकलने का मतलब
काली चीटियों का निकलना शुभ माना जाता है. अगर घर में काली चीटियां निकल रही हों तो लंबे वक्त से चली आ रही परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है. काली चीटियां घर में सुख, शांति और समृद्धि की वाहक होती हैं. काली चीटियां निकलें तो समझ लीजिए कि आपकी सम्पत्ति में बढ़ोतरी होने वाली है. काल चीटियां तो होती ही शुभ हैं लेकिन अगर ये किसी ये जगह से निकलें जहां सोना रखा हो तो धन की वृद्ध होने वाली है. छत से काली चीटियों का निकलना भी शुभ माना जाता है.
अंडे वाली चीटियां
अंडे वाली चीटियां शुभ मानी जाती हैं. वास्तु के मुताबिक अगर लाल या काली चीटियां मुंह में अंडा लेकर जा रही हों तो ये किसी शुभ समाचार का संकेत देता है. लाल चीटियां भलें ही अशुभ हों लेकिन अगर उनके मुंह में अंडा है तो वे शुभ फल देने वाली हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर