Funny Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए, और मजेदार कमेंट कर करे हैं.
Trending Photos
Viral Funny Video: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, यह अंदाजा लगाना मुश्किल है. हर दिन लोग अलग-अलग वीडियो पोस्ट करते हैं, लेकिन कुछ वीडियो अपनी अनोखी प्रस्तुति या मजेदार अंदाज के कारण सभी का ध्यान खींच लेते हैं और वायरल हो जाते हैं. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आपने ऐसे कई मजेदार और वायरल वीडियो जरूर देखे होंगे. इन दिनों भी एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे मजाकिया अंदाज में तैयार किया गया है और लोग इसे देखकर खूब हंसी-मजाक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कैब ड्राइवर ने पैसेंजर को भेजा ऐसा sms, डर कर कैंसल कर दी राइड, जानें पूरी कहानी!
नाई की हरकत पर शख्स का ऐसा रिएक्शन
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाल कटवाने के लिए सैलून में कुर्सी पर बैठा हुआ नजर आ रहा है, और नाई उससे पूछता है, "क्या करना है?" तो वह जवाब देता है, "बाल कटवाना है." नाई उसकी बात सुनने के बाद बाल गीले करने के लिए सिर पर ठंडा पानी डाल देता है. ठंडा पानी पड़ते ही वह शख्स गुस्से में नाई को घूरने लगता है. डर के मारे नाई भागने की कोशिश करता है, लेकिन तभी वह शख्स नकली बंदूक निकालकर गोली मारने की एक्टिंग करता है. इसके जवाब में नाई भी फिल्मी अंदाज में जमीन पर गिरने की एक्टिंग करता है. इस मजेदार ड्रामा को देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं, और सोशल मीडिया पर यह फनी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
ठंडी में पानी मारता है pic.twitter.com/583bnv8jsw
— Rahul_XBaazigar (@Rahul_XBaazigar) December 15, 2024
वीडियो देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @Rahul_XBaazigar नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "ठंडी में पानी मारता है." वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोग वीडियो देखकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "भाई को गर्म पानी से काटना चाहिए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मेरे इधर सैलून वाले गर्म पानी रखते हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ऐसा कौन करता है भाई." ऐसे कई लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं.