Vastu tips for Shami Plant: हिंदू धर्म पेड़-पौधों को बहुत महत्व दिया जाता है. कहते हैं इनमें देवी-देवता का वास होता है. वैसे ही शमी के पौधे को भी बहुत पवित्र और पूज्यनीय मानते हैं. कहते हैं शमी का पौधा शनिदेव का प्रिय पौधा है. इसकी पूजा करने से हर कष्ट दूर हो जाते हैं साथ ही शनि का दुष्प्रभाव भी कम होता है. इसके अलावा शमी का पौधा में घर में होने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है औऱ घर की नकारात्मकता दूर होती है. हालांकि शमी का पौधा घर में लगाने के बाद कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. शमी का पौधा घर में हो तो उसके पास कुछ चीजों को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. आइए जनते हैं क्या हैं वे चीजें


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जूते-चप्पल


शमी के पौधे के पास भूल से भी जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए. ऐसा करने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं ओर व्यक्ति को खूब कष्ट देते हैं.


कूड़ा


शमी का पौधा पूज्यनीय है इसलिए इस पौधे के पास कूड़-कचरा भी नहीं रखना चाहिए. शनिदेव का प्रिय पौधा शमी के पास कूड़ा रखने से शनि दोष लगता है.


तुलसी का पौधा


शमी का पौधा भगवान शिव का भी प्रिय पौधा है और शिवजी की पूजा में तुलसी वर्जित है इसलिए शमी के पौधे के पास तुलसी का पौधा नहीं रखना चाहिए.


इस बात का रखें विशेष ध्यान


- शमी के पौधे को कभी भी बाथरूम के पास न रखें. इसे बाथरूम से कम से कम  5-6 फीट की दूरी पर रखें


- शमी के पौधे को घर के मेन गेट पर रखें और इस बात का ध्या रखें कि जब आप घर से निकले तो ये पौधा आपके दाहिने तरफ हो.


- शमी का पौधा हमेशा पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में रखना होना चाहिए. इसके अवाला इसे छत पर भी रख सकते हैं.


- शमी का पौधा घर पर हो तो इसकी रोजाना पूजा करें और इसे लगा रहे हैं तो शनिवार के दिन का चुनाव करें.


Shaniwar Upay: सोई किस्मत जगा देंगे शनिवार को किए ये 5 महाउपाय, शनि की कृपा से करोड़ों में खेलेगा व्यक्ति
 


Shukra Gochar 2023: 2024 में इन राशि वालों की तिजोरी में लगा जाएगा नोटों का अंबार, साल के आखिर में लगेगी लॉटरी
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)