भजन गाते-गाते रो पड़ी छोटी बच्ची, Premanand ji Maharaj ने उड़ाई चुनरी
यूपी के वृंदावन में रह रहे संत प्रेमानंद महाराज हमेशा सुर्खियों में रहते हैं.वहीं इस दौरान बाबा का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में premanand ji maharaj के लिए एक छोटी बच्ची भजन गाते-गाते रो भावुक हो जाती है. जिसके बाद बाबा बच्ची पर अपना प्यार लुटाते हुए नजर आए. देखें वीडियो.