राशिफल 18 मई 2020: इन राशिवालों के लिए शुभ है आज का दिन, मिलेगी अच्छी खबर
ग्रहों की रोज बदलती चाल के कारण ही हमारा रोज का दिन भी अलग होता है. कभी हमें सफलता मिलती है तो कभी दिन सामान्य गुजरता है.
मेष
मेष - कामकाज के साथ आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. दिनभर व्यस्तता भी रहेगी. बिजनेस के कुछ मामले आप समझदारी से निपटा सकते हैं. बहुत हद तक आप सफल रहेंगे. जीवन में थोड़ी शांति रहेगी. अचानक कोई कार्यक्रम भी बना सकता है. परेशानियों से निपटने की प्लानिंग बनेगी.
वृष
वृष - पुरानी टेंशन खत्म हो जाएगी. खुद पर ध्यान देंगे. आपकी सक्रियता का स्तर बढ़ सकता है. समाज व परिवार दोनों क्षेत्रों के कामकाज पूरे हो सकते हैं. दिमाग में कई तरह के आइडिया भी आ सकते हैं. इनकम और खर्चों के मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. सफलता के लिए धैर्य जरूरी है. दोस्तों से मदद मिलती रहेगी.
मिथुन
मिथुन - धन लाभ हो सकता है. ऐसे काम से फायदा होगा जो लंबे समय तक चलेगा. कई तरह के रोचक विचार और योजनाएं आज बन सकती हैं. आप बुद्धि से अपने काम को पूरा करवा सकते हैं. आज आप खुद को साबित करके दिखा देंगे. दोस्तों और परिवार से सहयोग मिलने के योग हैं. कोई अच्छी खबर भी आज आपको मिल सकती है. आप खुश हो जाएंगे. बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है.
कर्क
कर्क - अचानक धन लाभ हो सकता है. रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं. पैसों के मामले सुलझ सकते हैं. दोस्त आपको समस्याओं से बाहर निकलने में मदद करेंगे. कामकाज से संबंधित अच्छे और व्यावहारिक आइडिया आपके दिमाग में आएंगे. किसी भी अनबन को जल्दी ही सुलझाने की कोशिश करें. व्यवहार कुशलता और सहनशक्ति से काम लेंगे तो ज्यादातर मामले खुद ही सुलझ जाएंगे.
सिंह
सिंह - आर्थिक स्थिति में कुछ बड़े बदलाव होने के योग हैं. जिनसे आप खुश भी रहेंगे. आपकी महत्वाकांक्षा बढ़ी हुई रहेगी. अपनी अपेक्षाओं को संतुलित रखना होगा. अधिकारी आपसे खुश रहेंगे. ऑफिस में तनावपूर्ण स्थिति खत्म हो सकती है. मेहनत और समझदारी के साथ आप कुछ ऐसे काम निपटा सकते हैं जो जोखिम भरे हैं. कोई बड़ी टेंशन भी खत्म हो सकती है.
कन्या
कन्या - ऑफिस या बिजनेस में नई पहल करने का समय है. अपने कामकाज में नया प्रयोग करने में आप सफल हो सकते हैं. दिन आपके लिए ठीक है. आज आप जो भी सोचेंगे उसमें सफलता मिल सकती है. अधिकारी आपकी तारीफ करेंगे. जीवनसाथी के साथ समय बीतेगा. साझेदार से फायदा भी होगा. रोजमर्रा के कामों से फायदा हो सकता है. प्रॉपर्टी के काम भी पूरे हो सकते हैं. पुराने काम समय से पूरे हो जाएंगे. पारिवारिक समस्याओं के समाधान का मौका मिल सकता है.
तुला
तुला - सोचे हुए पुराने काम शुरू करें, फायदा हो सकता है. आज आप अच्छा महसूस करेंगे. काम करने के लिए दिन अच्छा है. परिवार के ज्यादातर काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं. दोस्तों के साथ समय बिताएंगे. किसी तरह के निवेश की योजना भी बना सकते हैं. धन लाभ हो सकता है. उधार दिया गया पैसा आपको वापस मिल सकता है. ऑफिस और बिजनेस में आपके लिए गए फैसले बड़ा फायदा देने वाले होंगे.
वृश्चिक
वृश्चिक - आपके लिए दिन खास रहेगा. कुछ ऐसी बातें या चीजें सामने आ सकती हैं, जो आपको आने वाले दिनों में बड़ा फायदा देंगी. किसी कठिन मामले को सुलझाने के लिए अच्छा दिन है. अपनी समझदारी का इस्तेमाल करें. कार्यक्षेत्र में जान-पहचान के लोग मददगार रहेंगे. नया सौदा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. दिन शुभ रहेगा. कोई बीमारी भी ठीक हो जाएगी. किस्मत का साथ और रुका हुआ पैसा मिलने सकता है.
धनु
धनु - नौकरी, करियर और पैसों के लिहाज से दिन अच्छा है. नई नौकरी या प्रमोशन की कोशिश में है तो आपकी ये कोशिश पूरी हो सकती है. आपकी उत्सुकता भी चरम पर हो सकती है. आज आप नए लोगों से संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में बहुत से लोग आपसे सहमत भी हो सकते हैं. कई लोग आपकी मदद करने के लिए तैयार रहेंगे.
मकर
मकर - कोई महत्वपूर्ण काम भी कर सकते हैं. जो आपको बड़ा फायदा देने वाला रहेगा. पूरी मेहनत करने पर मजा आएगा. किसी पुराने काम को निपटाने के बाद आपको फायदा मिलेगा. नया काम शुरू करने के बजाए पुराना काम समेटने पर ज्यादा ध्यान दें. जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए दिन अच्छा रहेगा. दूसरों से आगे निकलने की इच्छा आज तेज हो सकती है.
कुंभ
कुंभ - आज आप मजबूती और धैर्य से काम लेंगे. दिनभर पैसों के बारे में ही सोचते रहेंगे. भूमि और प्रॉपर्टी के कामों से भी धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो आपके सामने कुछ और काम आ सकते हैं. रोजमर्रा के कामकाज ज्यादा ही रहेंगे. थोड़े समय में सब ठीक हो जाएगा, धैर्य रखें. अपनी प्रगति के बारे में विचार करेंगे. आगे बढ़ने के लिए आपको कुछ नया सीखना होगा. सेहत संबंधी मामलों में आपकी चिंता कम हो जाएगी.
मीन
मीन - आज आप जो भी काम करेंगे उससे आपको कुछ न कुछ फायदा तो होगा ही, कामकाज से आपको पैसा मिलेगा. मन में पैसों को लेकर कई तरह के विचार आ सकते हैं. इन पर तुरंत कोई कदम भी उठा सकते हैं.