Astrology : 17 जून 2023 से शनि कुंभ राशि में वक्री अवस्था में गोचर करने वाले हैं. जिससे केंद्र त्रिकोण राजयोग के साथ ही  शश राजयोग भी बन रहा है.  वहीं बुध के गोचर से भद्रा योग का निर्माण होगा. जिसका असर सभी 12 राशियों पर होगा लेकिन इन राशियों को ज्यादा लाभ मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें :
Rashifal Today : आज इन 6 राशियों पर महालक्ष्मी की कृपा, दिन रहेगा शानदार


7 दिन बाद बुध राशि परिवर्तन, भद्रा महापुरुष राजयोग सपने करेगा पूरे


शनि-मंगल मिलकर बढ़ाने वाले हैं इन राशियों की परेशान, आ रहा है षडाष्टक योग


आज से मिथुन राशि समेत इन दो राशियों को भाग्य खुद आगे चलकर देगा आशीर्वाद, सूर्य-बुध युति से होगा कमाल


कब और कैसे बनेगा शश राजयोग 
शनिवार 17 जून को शनिदेव  कुंभ राशि में वक्री होने वाले हैं. ये गोचर  रात 10:48 पर होगा और  शश राजयोग का निर्माण होगा. शनि इस अवस्था में 111 दिन तक रहेंगे और 3 राशियों  को फायदा देंगे. ये तीन राशियां हैं-


वृश्चिक
नौकरीपेशा को शनिदेव लाभ देंगे.
प्रमोशन और बेहतर सैलरी मिलेगी.
अप्रत्याशित धन लाभ हो सकता है.
किसी से बड़ी आर्थिक मदद मिल सकती है.
जीवन में समृद्धि आएगी.


सिंह 
ये राजयोग आपके लिए शुभ रहेगा
शनिदेव आपसे खुद का बिजनेस शुरू करा सकते हैं.
अप्रत्याशित फायदा होगा.
आर्थिक सुधार से जीवन आनंद से भर जाएगा.
कार्यक्षेत्र में सराहना मिलेगी और लाभ भी.


कुंभ
शश राजयोग से आपकी राशि को प्रचूर लाभ मिलेगा
भाग्य का साथ मिलेगा और काम पूरे होंगे.
विदेश यात्रा के योग बनेंगे.
नई नौकरी भी मिल सकती है.
करियर में भी फायदा होगा.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)