ये हैं 150cc से 200cc तक की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रेंज, जानें कौन सी है नंबर-1
150cc To 200cc Bikes May 2022 Sales: मई 2022 में देश भर में 150cc-200cc श्रेणी की कुल 88,236 मोटरसाइकिलें बिकी हैं. पिछले साल इसी महीने के दौरान श्रेणी की 40,000 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी.
Bike Sales For May: मई 2022 में देश भर में 150cc-200cc श्रेणी की कुल 88,236 मोटरसाइकिलें बिकी हैं. पिछले साल इसी महीने के दौरान श्रेणी की 40,000 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी. इससे साफ है कि सालाना आधार पर बिक्री में 121.35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस साल अप्रैल में देश भर में इस श्रेणी की 67,489 मोटरसाइकिलें बिकी थीं.
मई 2022 में 150cc से 200cc मोटरसाइकिलों की बिक्री
मई महीने में इस श्रेणी के भीतर सबसे ज्यादा TVS की अपाचे रेंज की बाइक बिकी हैं. इसकी कुल 27,044 यूनिट बिकी हैं. पिछले साल मई के दौरान, यह आंकड़ा 19,855 था, जिसके परिणामस्वरूप सालाना आधार पर 36.21 प्रतिशत की वृद्धि हुई. वहीं, इस साल अप्रैल में TVS Apache की 7,342 यूनिट्स डिस्पैच की गई थीं. MoM ग्रोथ देखें तो मई में इसमें 268.35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
दूसरे स्थान पर Yamaha FZ का कब्जा रहा है, जिसकी मई 2022 में 15,068 इकाइयों की बिक्री हुई जबकि मई 2021 में 3,008 इकाइयों की बिक्री हुई थी. देखा जाए तो सालाना आधार पर 400 प्रतिशत से अधिक की भारी वृद्धि हुई है. इस साल अप्रैल में Yamaha ने FZ की 16,508 यूनिट्स डिस्पैच की थीं. MoM आधार पर देखें तो इसमें 8.72 प्रतिशत की गिरावट आई है.
इसके बाद तीसरे नंबर पर पल्सर रेंज रही है. इसकी मई 2022 में 12,809 यूनिट्स बेची गई हैं. पिछले साल मई के दौरान बजाज ने देश भर में पल्सर की 9,963 इकाइयां बेची थीं . वहीं, इस साल अप्रैल में इसकी कुल 3,201 इकाइयों की बिक्री हुई. ऐसे में देखा जाए तो सालाना आधार पर 28.57 प्रतिशत और MoM आधार पर 300.16 प्रतिशत वृद्धि हुई है.
चौथे और पांचवे नंबर पर यामाहा की MT-15 और R15 हैं. मई 2022 में MT-15 की 7,584 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है. वहीं, R15 की 7,120 यूनिट्स बिकी हैं. MT-15 की बिक्री में सालाना आधार पर 464.29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं, R15 की बिक्री में 234 प्रतिशत की सालाना वृद्धि हुई है.
यह भी पढ़ें- अंदर से ऐसी होगी नई Mahindra Scorpio N, देखकर दिल कहेगा- 'आये हाये, इतनी सुंदर!'
यह भी पढ़ें- Toyota Fortuner और Tata Safari से भी बड़ी होगी Mahindra Scorpio N? जानें महिंद्रा ने इसे क्यों कहा- "Big Daddy of SUVs"