2022 Kawasaki Ninja 400 BS6 Launch At Price 5 Lakh Rupees: कावासाकी ने अपडेटेड निंजा 400 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. नई 2022 कावासाकी निंजा 400 को कुछ हफ़्ते पहले ही वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था और अब यह आखिरकार भारतीय बाजार तक भी पहुंच गई है. इसे भारत में एक्स-शोरूम 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसके लिए बुकिंग अब शुरू हो गई है और डिलीवरी भी जल्द ही शुरू हो जाएगी.


Kawasaki Ninja 400 की 2.5 साल बाद वापसी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कावासाकी निंजा 400 ने लगभग 2.5 साल के अंतराल के बाद भारत में वापसी की है. इसका पिछला वर्जन दिसंबर 2019 तक भारत में बिक्री पर था. हालांकि, इसे बाद में बंद कर दिया गया था क्योंकि यह अप्रैल 2020 में लागू हुए नए BS6 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप नहीं थी लेकिन अब वाले मॉडल को BS6 उत्सर्जन वाला है. अपडेटेड निंजा 400 में कॉस्मेटिक और मैकेनिकल, दोनों अपडेट किए गए हैं.


यह भी पढ़ें- ये हैं देश में बिकने वाली बेस्ट सस्ती इलेक्ट्रिक कारें; जानें नाम और फीचर्स


Kawasaki Ninja 400 का इंजन और पावर


पहले के मुकाबले इसमें अपडेटेड बॉडी ग्राफ़िक्स के साथ दो नई कलर स्कीम मिलेंगे. यह एबोनी (केआरटी संस्करण) के साथ लाइम ग्रीन और स्पार्क ब्लैक के साथ मेटैलिक कार्बन ग्रे हैं. मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए अपडेटेड 399cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन, FI इंजन दिया गया है, जो BS6 है. यह इंजन 10,000 RPM पर 44.3 bhp पावर और 8000 RPM पर 37 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.


यह भी पढ़ें- इन वाहनों को आगे निकलने का रास्ता नहीं दिया तो कटेगा 10000 रुपये का चालान


Kawasaki Ninja 400 का गियरबॉक्स और मुकाबला


इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच भी मिलता है. ब्रेकिंग के लिए मोटरसाइकिल में डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं. इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलती है. Kawasaki Ninja 400 की भारतीय बाजार में सीधे तौर पर किसी से टक्कर नहीं है लेकिन परोक्ष रूप से इसका मुकाबला नई पीढ़ी की KTM RC 390 से होगा.


लाइव टीवी