नई Maruti Virata और Toyota Hyryder को आता देख Kia ने कसी कमर! इस धांसू कार के लॉन्च की तैयारी
Kia Seltos Facelift: नई 2022 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट ने हाल ही में विदेशों में डेब्यू किया है. इसके बाद अब जल्द ही कोरिया में बुसान मोटर शो में भी इसे पेश किया जाएगा.
Kia Seltos Facelift Lunch Updates: नई 2022 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट ने हाल ही में विदेशों में डेब्यू किया है. इसके बाद अब जल्द ही कोरिया में बुसान मोटर शो में भी इसे पेश किया जाएगा. ऑटो इवेंट 15 जुलाई से शुरू होने वाला है. हालांकि, इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं है. लेकिन, माना जा रहा है कि अपडेटेड सेल्टोस को इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, SUV के नए मॉडल को 12 से 15 जनवरी के बीच होने वाले 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया जा सकता है. यहां गौर देने वाली बात यह है कि तब तक कम से कम दो और ऐसी कारें बाजार में आ चुकी होंगी, जिनका मुकाबला इससे होगा. इनमें एक टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर है और दूसरी इसी के जैसी मारुति सुजुकी विटारो होगी, जिसे कंपनी जल्द ही पेश करने वाली है.
इसके एक्सटीरियर में कुछ ध्यान देने योग्य कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे. नई सेल्टोस में नए डिज़ाइन किए गए हेडलैम्प्स (कैरेन्स के जैसे), थोड़ा बदला हुआ फ्रंट बम्पर और एल्यूमीनियम जैसी सी स्किड प्लेट दी जा सकती है. फ्रंट ग्रिल और फॉग लैंप असेंबली तक फैले एलईडी डीआरएल बरकरार रहेंगे. इसमें नए अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं. हालांकि, साइड प्रोफाइल में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. एसयूवी के नए एलईडी टेललैंप्स को अब नीचे की ओर बढ़ाया जा सकता है. इसके रियर बंपर और फॉक्स स्किड प्लेट को भी रिवाइज किया जाएगा.
नई 2022 किआ सेल्टोस में अपडेटेड 10.25-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट होगी. बाकी, इसके डैशबोर्ड में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है. एसयूवी के हाई ट्रिम्स में 360 डिग्री कैमरे दिया जा सकता है. इसमें ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया जा सकता है. भारत में नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को मौजूदा 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.4L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन विकल्पों के साथ ही पेश किया जा सकता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिल सकते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर