HCL Jobs: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में नौकरी: बिना परीक्षा सिर्फ इंटरव्यू के जरिए पाएं मौका, इतने पदों पर होंगी भर्तियां
Advertisement
trendingNow12584019

HCL Jobs: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में नौकरी: बिना परीक्षा सिर्फ इंटरव्यू के जरिए पाएं मौका, इतने पदों पर होंगी भर्तियां

HCL Jobs: हिन्‍दुस्‍तान कॉपर लिमिटेड में वैकेंसी है. अच्छी बात यह है कि इन पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी, केल इंटरव्‍यू के आधार पर चयन होगा. अगर आप इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो यहां डिटेल्‍स देख सकते हैं.

HCL Jobs: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में नौकरी: बिना परीक्षा सिर्फ इंटरव्यू के जरिए पाएं मौका, इतने पदों पर होंगी भर्तियां

Hindustan Copper Limited Vacancy 2025: HCL में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी अपॉर्चुनिटी है. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) ने 90 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं. खास बात यह है कि इन पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा की जरूरत नहीं है. उम्मीदवारों को केवल इंटरव्यू देना होगा. अगर आपके पास अनुभव है, तो यह मौका आपके करियर को नई दिशा दे सकता है. चलिए यहां जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स...

सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) में आपके लिए बेहतरीन अवसर है. उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा. आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए HCL की आधिकारिक वेबसाइट hindustancopper.com पर जरूर जाएं.

किन पदों पर निकली हैं भर्तियां?
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने 96 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसमें चार्जमैन (इलेक्‍ट्रिकल), इलेक्ट्रीशियन ग्रेड ए और ग्रेड बी और माइनिंग मेट जैसे पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

चार्जमैन (इलेक्‍ट्रिकल): 23 पद
इलेक्‍ट्रीशियन (ग्रेड ए): 36 पद
इलेक्‍ट्रीशियन (ग्रेड बी): 36 पद
माइनिंग मेट: 1 पद

जरूरी योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम 20 सालों का अनुभव होना चाहिए. अधिकतम आयु सीमा 63 साल तय की गई है. यह नौकरी अनुभवी उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अवसर है.

चयन प्रक्रिया
HCL में इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन केवल इंटरव्यू के आधार पर होगा. इंटरव्यू का आयोजन 16 जनवरी 2025 को किया जाएगा. उम्मीदवारों को कॉन्फ्रेंस हॉल, एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग, खेत्री कॉपर कॉम्प्लेक्स, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, खेत्री नगर, राजस्थान के पते पर समय पर पहुंचना होगा. इंटरव्यू के दौरान अपने जरूरी दस्तावेज साथ ले जाना न भूलें.

सैलरी और अन्य लाभ
जानकारी के मुताबिक चयनित उम्मीदवारों को 28,152 से 31,280 रुपये मंथली सैलरी दिया जाएगा. इसके साथ ही अन्य सरकारी लाभ भी मिलेंगे. यह नौकरी न केवल आर्थिक रूप से फायदेमंद है, बल्कि सरकारी क्षेत्र में अनुभव बढ़ाने का भी मौका देगी.

Trending news