2022 Mahindra Scorpio-N Key Features As Per Variants: महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो-एन (2022 Mahindra Scorpio-N) को 11.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है. हालांकि, इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि जिन कीमतों का अभी ऐलान किया गया है, वह सिर्फ पहली 25 हजार बुकिंग के लिए हैं. ऐसे में माना जा सकता है कि कंपनी बाद में इसकी कीमतों में इजाफा कर सकती है. इसके अलावा, अभी तक महिंद्रा ने स्कॉर्पियो-एन के केवल मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट्स की जानकारियां सार्वजनिक की हैं, इसके ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट की नहीं. तो चलिए, ऐसे में इसके वेरिएंट की कीमतों और वेरिएंट में मिलने वाले की-फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरुआत स्कॉर्पियो-एन की कीमतों से करते हैं. इसके Z2 Petrol MT वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये, Z2 Diesel MT वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये, Z4 Petrol MT वेरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपये, Z4 Diesel MT वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये, Z6 Diesel MT वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये, Z8 Petrol MT वेरिएंट की कीमत 16.99 लाख रुपये, Z8 Diesel MT वेरिएंट की कीमत 17.49 लाख रुपये,  Z8 L Petrol MT वेरिएंट की कीमत 18.99 लाख रुपये और Z8 L Diesel MT वेरिएंट की कीमत 19.49 लाख रुपये है. यह सभी एक्स शोरूम कीमतें हैं.


इन वेरिएंट्स में मिलने वाले की-फीचर्स


इसके Z2 Petrol MT वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग कंट्रोल्स, सेकेंड रो एसी वेंट्स, एलईडी टेल लैंम, एलईडी टर्न इंडिकेटर, पेंटालिंक सस्पेंशन मिलती है. वहीं, Z4 Petrol MT में Z2 Petrol MT वाले सभी फीचर्स के साथ एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल, सेकेंड रो एसी मॉड्यूल जैसे फीचर्स मिलेंगे. वहीं, Z6 Diesel MT में Z4 Petrol MT तक के सभी फीचर्स के साथ अन्य कई फीचर्स मिलने लगते हैं. इसमें सनरूफ भी मिलती है. अन्य फीचर्स यहां पढ़ें.



बुकिंग और टेस्ट ड्राइव


स्कॉर्पियो-एन के लिए 'कार्ट में जोड़ें' फीचर कंपनी की वेबसाइट और डीलरशिप पर 5 जुलाई से शुरू हो जाएगा. इसके अलावा, महिंद्रा ने ऐलान किया कि स्कॉर्पियो-एन की बुकिंग 30 जुलाई 2022 से शुरू होगी. इसकी डिलीवरी त्योहारी सीजन के दौरान शुरू होगी.



लाइव टीवी