चलते-चलते बंद पड़ जाती है बाई तो ना हों परेशान, इन 5 तरीकों से दूर हो जाएगी दिक्कत
Advertisement
trendingNow12585187

चलते-चलते बंद पड़ जाती है बाई तो ना हों परेशान, इन 5 तरीकों से दूर हो जाएगी दिक्कत

Bike Care Tips: बाइक चलाते समय अचानक बंद हो जाना काफी परेशानी वाली स्थिति होती है. कई बार तो ये समस्या बार-बार होती है. परेशान होने की जरूरत नहीं है, इस समस्या के कई कारण हो सकते हैं और इनका समाधान भी आसान है.

चलते-चलते बंद पड़ जाती है बाई तो ना हों परेशान, इन 5 तरीकों से दूर हो जाएगी दिक्कत

Bike Care Tips: बाइक चलाते समय अचानक बंद हो जाना काफी परेशानी वाली स्थिति होती है. कई बार तो ये समस्या बार-बार होती है. परेशान होने की जरूरत नहीं है, इस समस्या के कई कारण हो सकते हैं और इनका समाधान भी आसान है.

बाइक अचानक बंद होने के मुख्य कारण:

Fuel की कमी: सबसे आम कारण है. ईंधन टैंक में ईंधन की मात्रा कम होने पर बाइक अचानक बंद हो जाती है.

स्पार्क प्लग: स्पार्क प्लग खराब होने या गंदा होने से इंजन में चिंगारी नहीं पैदा होती और बाइक बंद हो जाती है.

फ्यूल फिल्टर: फ्यूल फिल्टर गंदा होने से ईंधन इंजन तक ठीक से नहीं पहुंच पाता और बाइक बंद हो जाती है।

बैटरी: बैटरी कमजोर या खराब होने से इंजन स्टार्ट नहीं होता.

इंजन ऑयल: इंजन ऑयल कम होने या खराब होने से इंजन को नुकसान पहुंच सकता है और बाइक बंद हो सकती है।

बाइक अचानक बंद होने पर क्या करें:

ईंधन की जांच करें: सबसे पहले ईंधन टैंक में ईंधन की मात्रा चेक करें. अगर ईंधन कम है तो उसे भर लें.
स्पार्क प्लग चेक करें: स्पार्क प्लग को निकाल कर साफ करें. अगर वह खराब है तो उसे बदल दें.
फ्यूल फिल्टर चेक करें: फ्यूल फिल्टर को साफ करें या बदल दें.
बैटरी चेक करें: बैटरी के टर्मिनल को साफ करें और बैटरी को चार्ज करें. अगर बैटरी खराब है तो उसे बदल दें.
इंजन ऑयल चेक करें: इंजन ऑयल का लेवल चेक करें. अगर कम है तो उसे भर दें. अगर ऑयल खराब है तो उसे बदल दें.

अन्य संभावित कारण और समाधान:

कार्बरेटर: कार्बरेटर में गंदगी जमने से भी बाइक बंद हो सकती है। इसे साफ करवाएं.
इग्निशन कॉइल: इग्निशन कॉइल खराब होने से भी बाइक बंद हो सकती है। इसे चेक करवाएं.
सेंसर्स: विभिन्न सेंसर्स खराब होने से भी बाइक बंद हो सकती है। इसे किसी मैकेनिक से चेक करवाएं.
ओवरहीटिंग: इंजन ओवरहीट होने से भी बाइक बंद हो सकती है। इंजन को ठंडा होने दें और फिर स्टार्ट करें.

Trending news