New Maruti Suzuki Brezza 2022: एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए मारुति सुजुकी ने ब्रेजा का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसका नाम विटारा ब्रेजा से बदलकर सिर्फ ब्रेजा कर दिया है. इसके अलावा, कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स दिए हैं. नई मारुति सुजुकी ब्रेजा के कई ऐसे फीचर्स हैं, जो ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं. यह पहला मौका है जब भारत में मारुति सुजुकी की किसी कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ दी गई है. इसके अलावा नई मारुति सुजुकी ब्रेजा में 360 डिग्री कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले भी दी गई है. बाजार में 2022 मारुति सुजुकी ब्रेजा का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 300, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू जैसी कारों से होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


Maruti Suzuki Brezza 2022 Price 


कीमत की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट LXi की कीमत 7.99 लाख रुपये है. वहीं इसके VXi मेनुअल की कीमत 9,46,500 रुपये और ऑटोमेटिक की कीमत 10,96,500 रुपये है. ZXi मेनुअल की कीमत 10,86,500 और ऑटोमेटिक की कीमत 12,36,500 रुपये है. ZXi Dual Tone के मेनुअल वेरिएंट की कीमत 11,02,500 रुपये और ऑटोमेटिक की कीमत 12,52,500 रुपये है. ZXi+ मेनुअल वेरिएंट की कीमत 12,30,000 रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 13,80,000 रुपये है. ZXi+ Dual Tone मेनुअल की कीमत 12,46,000 रुपये और ऑटोमेटिक की कीमत 13,96,000 रुपये है.


Maruti Suzuki Brezza 2022 Features


ब्रेज़ा फेसलिफ्ट में अपडेटेड इंटीरियर भी मिलते हैं, जैसे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन के साथ एक नया 9.0-इंच फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम और 40 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स हैं जो आपकी ब्रेज़ा को स्मार्टवॉच से लॉक / अनलॉक करने की सुविधा भी देते हैं. इंटीरियर के साथ सबसे बड़ा अपग्रेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, मारुति सुजुकी के लिए पहला और हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) यूनिट है जिसने पहली बार बलेनो के साथ अपनी शुरुआत की. अन्य फीचर्स में रियर एसी वेंट, एक वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, एम्बिएंट लाइटिंग, पुश-बटन स्टार्ट और वेंटिलेटेड सीटें शामिल हैं.


 


Maruti Suzuki Brezza 2022 Engine and Power


इंजन और पावर की बात करें तो इसमें पुराना 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103bhp की पावर जेनरेट करता है. इसका टॉर्क 137 न्यूटन मीटर का है. कंपनी ने इसे 5 स्पीड मेनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक के साथ लॉन्च किया है. मारुति का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 21.15 किलोमीटर तक जा सकती है.


इनसे होगा मुकाबला


इंडियन मार्केट में 2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा का मुकाबला भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर एसयूवी, टाटा नेक्सन, महिंद्रा की एक्सयूवी 300, निसान मैग्नाइट, टोयोटा अर्बन क्रूजर, हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट और किआ सेल्टोस से  है.


Maruti Suzuki S-Presso के क्रैश टेस्ट का Video, Global NCAP ने दी इतनी सेफ्टी रेटिंग


बिक्री के मामले में Kia Carens दे रही है Toyota Innova Crysta को टक्कर, जानें आंकड़े