Long Trip Preparation Checklist: बहुत से लोग कार के जरिए लॉन्ग ट्रिप्स पर जाते रहते हैं. गर्मियो की छुट्टियों में तो अक्सर ऐसा देखा जाता है. उत्तर भारत के लोग पहाड़ों पर निकल जाते हैं. हालांकि सफर के दौरान आपकी कार में कोई परेशानी ना आए, इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ चीजों को पहले ही चेक कर लें. अगर आप बिना योजना बनाए ट्रिप पर निकल जाते हैं, तो आप परेशानी में फंस सकते हैं. हम यहां आपको वही छोटी-मोटी चीजें बता रहे हैं, जो आपकी कार पहले ही ठीक करा लेनी चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tyre Pressure
लॉन्ग ट्रिप पर जा रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि आप पेट्रोल तो भराएंगे ही. पेट्रोल पंप पर ही अपनी कार के चारों टायरों की हवा भी चेक करा लें. हर टायर में कितनी हवा होनी चाहिए, यह कार के यूजर मैनुअल में लिखा होता है. इसके अलावा मौसम के हिसाब से भी टायर प्रेशर का ध्यान रखें. गर्मी के मौसम में हवा थोड़ी सी कम रखी जाती है, जबकि सर्दियों में थोड़ी सी ज्यादा.


Spare Tyre
रास्ते में जाते वक्त कार में पंक्चर भी हो सकता है. ऐसी स्थिति में काम आता है कार का स्पेयर टायर. इसलिए बेहतर होगा कि कार के बाकी टायरों के साथ स्पेयर टायर की हवा भी चेक करा लें. हो सके तो इसमें 5psi ज्यादा हवा भराएं, जिससे इसकी हवा लंबे समय तक कम नहीं होगी. 


Coolant and Brake Fluid
लॉन्ग ट्रिप्स पर जा रहे हैं तो कार को घंटों तक इस्तेमाल करेंगे ही. इसका सीधा असर कार के इंजन पर पड़ता है और वह गर्म होने लगता है. ऐसे में अगर कार में कूलेंट की कमी होगी तो कार गर्म होकर आग पकड़ सकती है. इसलिए कार के कूलेंट और ब्रेक फ्यूइड को भी टॉप-अप करा लें. 


Engine Oil
कार का हुड खोलें और डिपस्टिक चेक करें. डिपस्टिक एक प्रकार की छड़ी होती है, जो इंजन ऑइल के लेवल को दर्शाती है. इसमें दो निशान बने होते हैं. अगर लेवल इन दोनों के बीच में है तो ठीक. अगर निशान से नीचे है तो आपको इंजन ऑइल डलवाने की जरूरत है. 


PUC Certificate
सफर पर निकलने से पहले अपने सभी दस्तावेजों को भी जांच लें. खासकर पॉलुशन सर्टिफेकट देख लें कि एक्सपायर तो नहीं हो गया. अगर आपके पास वैध पॉलुशन सर्टिफिकेट (PUC) नहीं है तो आपका चालान कट सकता है. इसके अलावा, सर्टिफेकेट एक्सपायर होने के अगर 5 दिनों के अंदर नया नहीं बनवाया तब भी आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. 


Car AC की ये सच्चाई 99% लोगों को नहीं मालूम! पैसों के चक्कर में कर रहे बड़ी गलती


Car की रीसेल वैल्यू खत्म कर देंगी ये 4 चीज़ें, ना चाहते हुए भी होगा लाखों का नुकसान