Royal Enfield Shotgun 650 Revealed: रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने शॉटगन 650 मोटोवर्स एडिशन शोकेस किया था. यह लीमिटेड एडिशन था. अब कंपनी ने आरई शॉटगन 650 के प्रोडक्शन वर्जन का खुलासा किया है, जिसे अगले साल की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाना है. नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 चार कलर- स्टेंसिल व्हाइट, प्लाज़्मा ब्लू, ग्रीन ड्रिल और शीटमेटल ग्रे में उपलब्ध है. इसे आरई के 650-ट्विन प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो सुपर मीटियर 650, इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में भी मिलता है. यह SG650 कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन है, जिसे EICMA 2021 में शोकेस किया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह मोटरसाइकिल काफी हद तक मोटोवर्स एडिशन के समान दिखती है. मोटरसाइकिल में सुपर मीटियर वाले कई फीचर्स हैं, जैसे एलईडी हेडलाइट और ट्रिपर नेविगेशन पॉड है. ग्राहक सिंगल-सीटर या पिलियन सीट का ऑप्शन चुन सकते हैं. मोटरसाइकिल पर राइडर सीधी पोजिशन में बैठेगा. इसमें सपाट हैंडलबार और ज्यादा मिड-सेट फुटपेग हैं.


नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में 648cc, पैरेलल ट्विन, 4-स्ट्रोक, SOHC, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 7250rpm पर 46.3hp और 5,650rpm पर 52.3Nm आउटपुट देता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. दावा किया गया है कि मोटरसाइकिल 22kmpl की रेंज दे सकती है.


मोटरसाइकिल में 1465 मिमी लंबा व्हीलबेस है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 140 मिमी है. नई शॉटगन 650 की लंबाई 2170 मिमी, चौड़ाई 820 मिमी और ऊंचाई 1105 मिमी है. इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिमी है. इसका वजन 240 किलोग्राम है. इसमें 13.8-लीटर का फ्यूल टैंक है.


स्टील ट्यूबलर स्पाइन फ्रेम को 120 मिमी ट्रैवल के साथ शोवा-सोर्स्ड यूएसडी फ्रंट फोर्क और 90 मिमी ट्रैवल के साथ रियर ट्विन-शॉक अवजॉर्बर के साथ जोड़ा गया है. नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में 100/90 सेक्शन फ्रंट टायर और 150/70 सेक्शन रियर टायर है. आगे 18 इंच व्हील और पीछे 17 इंच व्हील है.