Trending Photos
टिकटॉक ने इस बात से इनकार किया है कि चीनी सरकार के लोग एलन मस्क को अमेरिका में टिकटॉक का कारोबार बेचने की योजना बना रहे हैं. टिकटॉक का कहना है कि यह खबर बिल्कुल गलत है. टिकटॉक ने इस बात से इनकार करने से पहले, ब्लूमबर्ग न्यूज ने खबर दी थी कि अगर अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लग जाता है, तो चीन सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि अमेरिका में टिकटॉक का कारोबार एलन मस्क को बेच दिया जाए. ब्लूमबर्ग के सूत्रों के मुताबिक, चीन सरकार ने डोनाल्ड ट्रम्प के फिर से राष्ट्रपति बनने की संभावना को देखते हुए कई तरह की योजनाएं बनाई हैं.
चल रही थी ये चर्चा
एक रिपोर्ट के मुताबिक, चर्चा हुई थी कि एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) अमेरिका में टिकटॉक का कारोबार संभाल लेगा. हो सकता है कि दोनों प्लेटफॉर्म को मिला दिया जाए, जिससे विज्ञापनों से होने वाली कमाई बढ़ जाएगी। अमेरिका में टिकटॉक के 170 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं.
टिकटॉक ने नकारा
जब वैरायटी नाम के एक अखबार ने टिकटॉक से इस बारे में पूछा, तो टिकटॉक के प्रतिनिधि ने कहा कि यह खबर बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि 'हम ऐसी किसी बात पर टिप्पणी नहीं कर सकते जो सच न हो.'
19 जनवरी तक का है समय
अमेरिका में एक कानून के मुताबिक, टिकटॉक की चीनी कंपनी (बाइटडांस) को अमेरिका में अपना हिस्सा बेचना होगा, नहीं तो 19 जनवरी से टिकटॉक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा. पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में इस कानून के खिलाफ टिकटॉक की याचिका पर सुनवाई हुई थी. सुप्रीम कोर्ट के जजों ने टिकटॉक के तर्कों को सही नहीं माना.
टिकटॉक पर बैन नहीं चाहते एलन मस्क
ब्लूमबर्ग के सूत्रों का कहना है कि चीन सरकार का मानना है कि एलन मस्क के साथ एक समझौता हो सकता है. मस्क के ट्रम्प से अच्छे संबंध हैं और चीन में उनका कारोबार (टेस्ला) भी है. चीन सरकार को लगता है कि इस तरह से दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे हो सकते हैं. मस्क ने पहले भी टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का विरोध किया था. उन्होंने एक्स पर लिखा था कि ऐसा करना "बोलने और विचार व्यक्त करने की आजादी के खिलाफ" होगा.
अगर टिकटॉक का कारोबार बेचा जाता है, तो बहुत सारी मुश्किलें आएंगी. इसमें तकनीकी रूप से टिकटॉक को अलग करना और अमेरिका और चीन दोनों देशों की सरकारों से अनुमति लेना शामिल है. ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस के विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका में टिकटॉक का कारोबार 40 से 50 अरब डॉलर के बीच हो सकता है.