Anand Mahindra Reply To Temjen Imna Along: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी थार का इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट वर्जन 'Thar.e' को शोकेस किया था, जिसका डिजाइन देखकर नागालैंड के पर्यटन और उच्च शिक्षा मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग फैन हो गए. उन्होनें सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' (पहले ट्विटर) पर इसे नेक्स्ट लेवल बताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेमजेन इम्ना का ट्वीट


BJP नेता और नागालैंड के शिक्षा मंत्री तेमजेन इम्ना ने थार इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट की तस्वीर शेयर करते हुए महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को टैग किया और लिखा- "बिग ब्रो @आनंदमहिंद्रा, ये तो नेक्स्ट लेवल है... कुडोस टू योर टीम." इसके जवाब में आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट किया.


आनंद महिंद्रा का रिप्लाई


आनंद महिंद्रा ने अपने मजेदार अंदाज में लिखा, "हे छोटे ब्रो... आखिर आपके लेवल तक पहुंच गए! व्हेन दिस इज लांच्ड, विल टेक यू फॉर अ स्पिन इन ईट." यानी जब ये कार कार लॉन्च होगी तब हम (आनंद महिंद्रा) आपको इसमें एक राइड पर ले चलेंगे.



नई Thar Electric कैसी है? 


यह मौजूदा ICE मॉडल (रेगुलर पेट्रोल-डीजल) का इलेक्ट्रिक वर्जन नहीं होगा. कंपनी का कहना है कि Thar.e बोर्न इलेक्ट्रिक रेंज का हिस्सा होगी, इसे INGLO-P1 पर तैयार किया जाएगा. इसके कॉन्सेप्ट मॉडल का डिज़ाइन बेहद ही आकर्षक और फ्यूचरिस्टिक लगता है. रेगुलर मॉडल की तुलना में यह काफी मसक्यूलर और एग्रेसिव है. इसमें स्क्वॉयर शेप में स्टायलिश LED हेडलैंप दिए गए हैं और ऐसे ही टेललैंप्स भी है.


एक अन्य ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने लिखा, "नहीं, यह सिर्फ एक कॉन्सेप्ट नहीं है. जिस क्षण से हम सभी ने प्रोटोटाइप देखा, हम इसे वास्तविकता बनाने के लिए प्रतिबद्ध थे..." उम्मीद की जा रही है कि इसे साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है.