Skoda Kylaq का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जानें किन खासियत से है लैस
Advertisement
trendingNow12563506

Skoda Kylaq का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जानें किन खासियत से है लैस

Skoda Kylaq Production Begins in India: Skoda kylaq में ग्राहकों के लिए 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, आईएसओफ़िक्स माउंट और सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट की पेशकश की जाती है. 

Skoda Kylaq का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जानें किन खासियत से है लैस

Skoda Kylaq Production Begins in India: स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) ने चाकन, पुणे में अपनी हाईटेक मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी में स्कोडा काइलाक का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. ये ऐलान कंपनी की तरफ से किया गया है. "मेक इन इंडिया" पहल को बढ़ावा देते हुए कंपनी अपने हाई स्टैंडर्ड्स को फॉलो करते हुए कारों को तैयार कर रही है. 

मजबूत MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाई जाने वाली ये कंपनी की पांचवी कार है. स्कोडा काइलाक सेफ्टी, कम्फर्ट, क्वॉलिटी और ग्लोबल डिजाइन को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. 

कितनी है कीमत 

Kylaq को 7.89 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की बुकिंग 2 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू होगी. कार की कीमत इंट्रोडक्ट्री प्राइज है जो आगे चलकर बढ़ाया जाएगा. Kylaq के आने से अब हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा और किआ सोनेट जैसे लोकप्रिय मॉडल्स को कड़ी टक्कर मिलेगी.

एक्सटीरियर 

डिजाइन के लिहाज से, Kylaq में बोल्ड ग्रिल और स्लीक LED DRLs द्वारा स्प्लिट LED हेडलाइट्स के साथ स्कोडा की सिग्नेचर स्टाइलिंग है. मूलतः, यह कुशाक जैसा नजर आता है. मॉडल को ऑलिव गोल्ड रंग में लॉन्च किया गया है.

इंटीरियर में क्या है खास 

स्कोडा के MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर निर्मित, Kylaq का इंटीरियर फीचर्स से भरपूर है, जिसमें Apple CarPlay और Android Auto के साथ 10.0-इंच टचस्क्रीन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रियर AC वेंट शामिल हैं. इसमें सिंगल-पेन सनरूफ, कीलेस एंट्री, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें और लेदरेट अपहोल्स्ट्री जैसी भारतीय बाजार में डिमांडिंग फीचर्स दिए गए हैं. 

सेफ्टी फीचर्स 

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो सभी वेरिएंट में स्टैण्डर्ड हैं, 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, आईएसओफ़िक्स माउंट और सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट की पेशकश की जाती है. एक असाधारण विशेषता ड्राइवर और सामने वाले यात्री दोनों के लिए संचालित सीट एडजस्टमेंट है. Kylaq में 446-लीटर का बूट मिलता है, जिसे 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट के साथ बढ़ाया जा सकता है.

इंजन और पावर 

Kylaq में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 115 hp और 178 Nm का टॉर्क देता है. यह दो ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें , एक 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक है. स्कोडा का दावा है कि एसयूवी 10.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

Trending news