Aprilia New Bikes: इटली की मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी अप्रिलिया (Aprilia) ने भारत में अपना पूरा मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो लॉन्च कर दिया है, जिसमें फ्लैगशिप RSV4 Factory, RS660, Tuono 660 और Tuareg 660 शामिल हैं. ये सभी बाइक्स पूरी तरह से बनी हुई यूनिट (CBU) के तौर पर इटली से भारत आएंगी. इन्हें अप्रिलिया के Motoplex डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Aprilia RSV4


इसकी शुरुआती कीमत 31.26 लाख रुपये है. यह रेसिंग की दुनिया में बहुत पॉपुलर है और कई चैंपियनशिप जीत चुकी है. इसमें 1099cc का V4 इंजन लगा है, जो 214bhp पावर और 125Nm टॉर्क जनरेट करता है. 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस बाइक का वजन 202kg है. इसमें ओहलिन्स (Ohlins) के फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक है. इसके अलावा, ब्रेम्बो (Brembo) के कैलीपर्स और कई इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स मिलते हैं.


Aprilia RS660 और Tuono 660


ये दोनों मिडिलवेट मोटरसाइकिल्स हैं. आप इन्हें अप्रिलिया की फ्लैगशिप RSV4 का छोटा वर्जन मान सकते हैं. RS660 में फुल फेयरिंग है जबकि Tuono में हाफ फेयरिंग है. दोनों बाइक्स में समान इंजन और कई समान कॉम्पोनेंट्स इस्तेमाल किए गए हैं. इनमें 659cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलता है.


RS660 में ये इंजन 98.5 bhp की पावर और 67 Nm का टॉर्क देता है.वहीं, Tuono 660 में यही इंजन 94 bhp की पावर देता है. दोनों में 6-स्पीड गियरबॉक्स है लेकिन RS660 में स्टैंडर्ड बाईडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी है. RS660 की कीमत 17.74 लाख और Tuono 660 की कीमत 17.44 लाख रुपये है.


अप्रिलिया टुआरेग 660


टुआरेग काफी समय से लोगों को इंतजार करवा रही थी. यह मिडिलवेट एडवेंचर टूरर बाइक है. लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन से लेकर वायर-स्पोक वील्स तक, ये परफेक्ट ऑल-राउंडर पैकेज है. टुआरेग 660 में वही 659cc ट्विन-सिलेंडर इंजन लगा है, जो RS660 और टुओनो 660 में मिलता है. 


लेकिन, इसे थोड़ा कम पावरफुल बनाया गया है. इसमें ये इंजन 80bhp पावर और 70Nm टॉर्क देता है. 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस बाइक का वजन 204 किलो है. इसकी कीमत 18.85 लाख रुपये से शुरू है.