Aston Martin DB12 Price, Features & Specifications: एस्टन मार्टिन ने अपनी नई DB12 कार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कार को इस साल की शुरुआत में ग्लोबल लेवल पर पेश किया गया था और अब इसे भारतीय बाजार में उतारा गया है. यह DB11 की जगह लेगी इसीलिए एस्टन मार्टिन के लाइनअप में बहुत महत्वपूर्ण प्रोडक्ट रहने वाली है. इसकी कीमत 4.59 करोड़ रुपये है. बाजार में इसका मुकाबला बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और फेरारी रोमा से होगा, जिनकी कीमत क्रमशः 3.29 करोड़ रुपये और 3.79 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DB12 में नया मर्सिडीज एएमजी सोर्स्ड 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो बहुत ही कमाल की परफॉर्मेंस देता है. यह इंजन 671 बीएचपी और 800 एनएम आउटपुट दे सकता है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है. यह सुपर कार केवल 3.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 325 किमी प्रति घंटा है. इसमें तीन ड्राइविंग मोड- जीटी, स्पोर्ट और स्पोर्ट+ दिए गए हैं. स्पोर्ट+ मोड में यह कार दौड़ने के मामले में किसी तूफान से कम नहीं लगती है.


इसे ज्यादा मस्कुलर लुक देने की कोशिश की गई है. इसके फ्रंट में बड़ा ग्रिल, नए-लुक वाली हेडलाइट्स और रिवर्क्ड स्प्लिटर है. कार में स्टैंडर्ड 21 इंच के व्हील है, जिसमें कास्ट-आयरन 400mm फ्रंट डिस्क और 360mm रियर डिस्क हैं. एस्टन मार्टिन ने नया सस्पेंशन सेटअप भी दिया है, जो अडैप्टिव डैम्पर्स, स्टिफर एंटी-रोल बार्स और इलेक्ट्रॉनिक रियर डिफरेंशियल के साथ है.


Aston Martin DB12 के इंटीरियर में भी बदलाव नजर आते हैं. DB11 में जो पुराना मर्सिडीज वाला इंफोटेनमेंट प्लेटफॉर्म मिलता था, उसे हटाकर अब नया 10.25-इंच की टचस्क्रीन दी गई है. इसका पिछला हिस्सा समान बॉडी और टेललाइट डिज़ाइन के साथ काफी हद तक DB11 जैसा ही है.